MP NEWS; बीजेपी में बगावत के सुर हुए तेज, भिण्ड विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा, इस वजह से उठाया कदम

MP NEWS; बीजेपी में बगावत के सुर हुए तेज, भिण्ड विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा, इस वजह से उठाया कदम
X
भाजपा को एक बार फिर चुनावी महीने में बड़ा झटका लगा है। बता दें कि भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने बीजेपी पार्टी से नाता तोड़ बीएसपी का दामन थम लिया है। बता दें कि संजीव सिंह कुशवाह को बीजेपी की तरफ से टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज चल रहे थे।

भिंड ; मध्य प्रदेश में चुनाव की तैयारियां लगातार जोरों शोरों से जारी है। कांग्रेस और बीजेपी सहित अन्य पार्टी लगातरा जमीनी स्तर में जनता को साधने के लिए तरह तरह के पतरे अपने रहे है। तो वही दूसरी तरफ पार्टी से नाराज होकर नेताओं ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके चलते चुनावी साल में कांग्रेस और बीजेपी सहित अन्य पार्टियों को बड़ा झटका लगा है। इसी कड़ी में भाजपा को एक बार फिर चुनावी महीने में बड़ा झटका लगा है। बता दें कि भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने बीजेपी पार्टी से नाता तोड़ बीएसपी का दामन थम लिया है। बता दें कि संजीव सिंह कुशवाह को बीजेपी की तरफ से टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज चल रहे थे। जिसकी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया। अब संजीव सिंह कुशवाहा बीएसपी से चुनाव लड़ेंगे। जिसको लेकर उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी है।

Tags

Next Story