bhopal crime : बेटी से प्रताड़ित बुजुर्ग दंपतियों की मदद के लिए आगे आईं स्वयं सेवी संस्थायें, आरोपी फरार

bhopal crime : बेटी से प्रताड़ित बुजुर्ग दंपतियों की मदद के लिए आगे आईं स्वयं सेवी संस्थायें, आरोपी फरार
X
राजधानी के अरेरा कॉलोनी में अपनी ही बेटी से प्रताडित बुजुर्गों ने पुलिस के सामने अपना दर्द बयां किया। माता-पिता से अभद्र व्यवहार करने वाली उनकी अपनी बेटी और अपने दोनों बेटों के साथ फरार है। बुजुर्ग माता पिता ने अपने ही बेटी के द्वारा चार महीने तक बंधक बनाये जाने और उनके साथ की गई मारपीट के मामले में पुलिस पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है। बुजुर्ग सीएस सक्सेना अपनी पत्नी कनक सक्सेना और बेटा विक्की सक्सेना जो कि मानसिक रूप से विकलांग है।

भोपाल। राजधानी के अरेरा कॉलोनी (arera colony) में अपनी ही बेटी से प्रताडित बुजुर्गों (old couple) ने पुलिस (police) के सामने अपना दर्द बयां किया। माता-पिता से अभद्र व्यवहार (behave) करने वाली उनकी अपनी बेटी (daughter) और अपने दोनों बेटों के साथ फरार है। बुजुर्ग माता पिता ने अपने ही बेटी के द्वारा चार महीने तक बंधक बनाये जाने और उनके साथ की गई मारपीट के मामले में पुलिस पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है। बुजुर्ग सीएस सक्सेना अपनी पत्नी कनक सक्सेना और बेटा विक्की सक्सेना जो कि मानसिक रूप से विकलांग है।

उनके साथ हुई बरबता पर इन सभी को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बुजुर्ग दंपति इस मामले में पुलिस का पूरा सहयोग करते हुए अपने उपर हुए अत्याचार की कहानी बयां करते हुए नजर आ रहे हैं। एक बेटी द्वारा अपने बुजुर्ग माता पिता के साथ किये जा रहे व्यवहार से उनके पडोसी भी हैरान हैं।

दर्जनभर एनजीओ आए सामने

एक ही कपड़े पहने होने के कारण पुलिस ने अस्पताल अरेरा कॉलोनी में अपने ही मकान में पहुंचकर उन्हें नए कपड़े दिए। इसके रिटायर्ड बैंक अधिकारी और उनकी अलावा पुलिसकर्मी बुजुर्ग दंपती के सम्मेद मानसिक विच्छेद भाई लिए फल लेकर पहुंचे थे।

मीडिया में को यातना देने वाली निधि सक्सेना मामला आने के बाद अब बुजुर्ग और उसके बेटे की गिरफ्तारी नहीं हो दंपती की मदद के लिए करीब आधा सकी है। पुलिस का कहना है कि दर्जन एनजीओ सामने आए थे। वह दोनों आरोपी पुलिस को चकमा दे अस्पताल पहुंचे थे। बुजुर्ग दंपती और उनकी सहायता के पडोसियों द्वारा भी ध्यान दिया जा रहा है।


Tags

Next Story