Vote Yatra : राजगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास न हो पाने का लोगों के बीच छाया मुद्दा

Vote Yatra : राजगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास न हो पाने का लोगों के बीच छाया मुद्दा
X
स्थानीय मुद्दों और मतदाताओं का मन टटोलने के लिए आईएनएच न्यूज और हरिभूमि द्वारा निकाली जा रही वोट यात्रा मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला पहुंची। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के गढ़ में मतदाताओं की राय जानने का प्रयास किया। आईएनएस न्यूज के संवाददाता अनुराग मालवीय ने राजगढ़ के स्थानीय मतदाताओं, महिलाओं, युवाओं और स्थानीय नेताओं के रूझान, मुद्दों को टटोलने का प्रयास किया।

राजगढ़। स्थानीय मुद्दों और मतदाताओं का मन टटोलने के लिए आईएनएच न्यूज और हरिभूमि द्वारा निकाली जा रही वोट यात्रा मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला पहुंची। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के गढ़ में मतदाताओं की राय जानने का प्रयास किया। आईएनएस न्यूज के संवाददाता अनुराग मालवीय ने राजगढ़ के स्थानीय मतदाताओं, महिलाओं, युवाओं और स्थानीय नेताओं के रूझान, मुद्दों को टटोलने का प्रयास किया। वोट यात्रा के इस कार्यक्रम में बापू सिंह तोमर, मनोज लाड़ा, सांसद प्रतिनिधि, पूर्व विधायक हेमराज, राकेश शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के नेता समेत कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता और स्थानीय मतदाता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

शिक्षा व सड़क निर्माण के क्षेत्र में कई कार्य

वोट यात्रा के दौरान राजगढ़ के स्थानीय विधायक ने अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयास की चर्चा की। इसके अलावा जिले के चारों ओर बनाई जा रही सड़कों के निर्माण की चर्चा की। इसके अलावा कहा कि जिले में बांध के निर्माण की अनुमति कांग्रेस सरकार ने दिलाई थी, लेकिन बाद में सरकार जाने के बाद इस प्रोजेक्ट को भाजपा ने हथिया लिया। वही भाजपा का कहना है कि क्षेत्र में विकास कार्य ठप्प पड़ा है। पूरे जिले में पलायन का दौर आज भी चल रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों का विकास चुनाव में मुख्य मुद्दा

वोट यात्रा के दौरान राजगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विकास न हो पाने का मुद्दा छाया रहा। कांग्रेस जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के हालात ज्यादा खराब है। इन क्षेत्रों के विकास के लिए जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जब जिला मुख्यालय का ही विकास नहीं हो पा रहा है, तो ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की कल्पना करना ही व्यर्थ है।

औद्यौगिक विकास न होने से जिले का विकास हुआ अवरूद्ध

वोटयात्रा के दौरान स्थानीय मतदाताओं ने जिले का औद्यौगिक विकास न होने से जिले में बेरोजगारों की संख्या बढ़ने का आरोप लगाया। जिले में एयरपोर्ट न होने, सड़कों की कनेक्टिविटी न होने से जिले का औद्यौगिक रूप से विकास नहीं हो पा रहा है। वही भाजपा का कहना है कि कांग्रेस 50 सालों से सत्ता में थी। उन्होंने विकास कार्य नहीं किया। इतना ही नहीं, दिग्विजय सिंह लगातार 10 साल मुख्यमंत्री रहे, लेकिन तब भी विकास नहीं हुआ।

अति पिछड़े जिले को लेकर तीखी तकरार

राजगढ़ जिला आज भी अति पिछड़ा वर्ग की सूची मे होने को लेकर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच जमकर तकरार हुआ। भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कारण राजगढ़ जिला पिछड़ा हुआ है, वही कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 19 सालों से प्रदेश में सत्ता में होने के बाद भी राजगढ़ जिले में भाजपा ने कोई कार्य नहीं किया।

मेडिकल काॅलेज को लेकर लोगों में आक्रोश

वोट यात्रा के दौरान राजगढ़ जिला मुख्यालय में मेडिकल काॅलेज न खुलने का दर्द भी जनता का सामने आया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं न होने से मरीजों को भोपाल या इंदौर जाना पड़ता है, लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर राजनैतिक दल गंभीर नहीं है।

Tags

Next Story