Vote Yatra : हरिभूमि आईएनएच की वोट यात्रा का आज से ‘आगाज’ , नरसिंहपुर में होगा ‘पहला पड़ाव’

Vote Yatra : हरिभूमि आईएनएच की वोट यात्रा का आज से ‘आगाज’ , नरसिंहपुर में होगा ‘पहला पड़ाव’
X
देश से सबसे विश्वसनीय समाचार पत्र ‘हरिभूमि’ और न्यूज चैनल ‘आईएनएच’ के विशेष आयोजन वोट यात्रा का शुक्रवार 9 जून से आगाज होगा।

भोपाल। देश से सबसे विश्वसनीय समाचार पत्र ‘हरिभूमि’ और न्यूज चैनल ‘आईएनएच’ के विशेष आयोजन वोट यात्रा का शुक्रवार 9 जून से आगाज होगा। नरसिंहपुर से शुरू होने वाली इस वोट यात्रा की टीम आम और विशिष्टजनों की नब्ज को टटोलेगी। इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों, समाजसेेवी और युवाओं से सीधा संवाद किया जाएगा। महिलाओं से भी उनके क्षेत्र में हुए विकास की टोह ली जाएगी।

सीधे जनता से संवाद किया जाता है

गौरतलब है कि हरिभूमि और आईएनएच द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं, जिसमें सीधे जनता से संवाद किया जाता है और उनसे पूछा जाता है कि वे प्रदेश के विकास से उनके जीवन में क्या बदलाव आया? इसी क्रम में चुनावी साल में संस्थान द्वारा वोट यात्रा शुरु की गई है। जिसकी शुुरुआत नरसिंहपुर से होगी और उसके बाद पूरे प्रदेश का भ्रमण किया जाएगा। नरसिंहपुर में होने वाले आयोजन के दौरान वहां के सभी दलों से जुड़े जनप्रतिनिधि,समाजसेवी,वरिष्ठ पत्रकार,नगर पालिका अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष मौजूद रहेंगे।

Tags

Next Story