Voter Card News : वोटर पर्ची में बदलाव, फोटो की जगह होगा क्यूआर कोड, स्कैन करने पर मिलेगी जानकारी

भोपाल। इस बार विधानसभा चुनाव के तीन दिन पहले भोपाल की 7 विधानसभा सीटों के 20 लाख 86 हजार 231 वोटर्स को वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप दी जाएगी। जिसमें वोटर्स के फोटो की जगह क्यूआर कोड होगा। इसमें वोटर से संबंधित सारी जानकारी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि वोटर आईडी कार्ड और वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप इसलिए जरूरी है क्योंकि वोटिंग वाले दिन आपको बूथ पर अपना नाम खोजने के लिए परेशान नहीं होना पड़े। स्लिप में दिए सीरियल नंबर के आधार पर नाम वोटर लिस्ट में खोज पाएंगे। 40 दिन में शहर में एक लाख 19 हजार 604 वोटर्स के नाम जोड़े गए हैं।
वोट स्लिप बांटने के दौरान सत्यापन होगा
इस बार 2049 पोलिंग बूथों के बीएलओ को ये जिम्मेदारी दी है कि चुनाव तारीख यानी 17 नवंबर से पहले वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप बांटनी होगी। डोर-टू-डोर जाकर ये स्लिप देनी होगी। वोटर स्लिप बांटने के दौरान एक बार ये भी सत्यापन हो जाएगा कि जिस वोटर को स्लिप दी जा रही है वो वास्तव में दिए गए पते पर है भी या नहीं। कहीं इसकी इस दौरान उसकी डेथ तो नहीं हो गई।
वोटर कार्ड को लेकर अब तक आईं 200 से अधिक शिकायत
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का सिलसिला जारी है। नामांकन जमा करने का आखिरी दिन सोमवार को रहेगा। इसके पहले ही मतदाता अपने वोटर कार्ड को लेकर परेशान हो रहे है। कंट्रोल रूम, सी विजिल और मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर वोटर कार्ड नहीं मिलने की दो सौ से अधिक शिकायत मिली हैं। इन शिकायतों को लेकर मतदाताओं को स्पीड पोस्ट से कार्ड घर पहुंचने और बीएलओ का नंबर देकर बात करने की बात कही गई है। मतदाता अभियान के तहत करीब 1 लाख 75 हजार मतदाताओं के वोटर कार्ड दिए जाने हैं, जिसमें से 26 हजार 325 वोटर कार्ड जिला निर्वाचन ने स्पीड पोस्ट से वोटर्स के घर भेज दिए है। इधर डेढ़ लाख वोटर कार्ड अब तक नहीं आए है, जिसकी वजह से मतदाताओं को दिक्कत हो सकती है। इधर निर्वाचन से जुड़े अफसरों का कहना है कि मतदाता ऑनलाइन वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है, जल्द ही शेष कार्ड भी वोटर्स के घर पहुंचाए जाएंगे। उपजिला निर्वाचन अधिकारी रविशंकर राय ने बताया कि जिन लोगों के वोटर कार्ड अब तक नहीं मिले हैं, वह ऑनलाइन वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस तरह की आई शिकायत
नरेला के मतदाता ने बताया कि उसने बीएलओ को वोटर कार्ड के लिए आवेदन दिया था। लेकिन आवेदन रिजेक्ट हो गया है। जिसके बाद शिकायतकर्ता को बीएलओ का नंबर उपलब्ध कराया गया।
नरेला के आवेदक ने बताया कि चार वोटर कार्ड के आवेदन किए थे, जिसमें से एक का कार्ड अब तक नहीं मिला है। जिसके बाद बीएलओ का नंबर दिया गया।
दक्षिण-पश्चिम से आठ लोगों ने शिकायत में बताया कि दो माह पहले वोटर कार्ड का आवेदन किया था। अब तक नहीं मिला है। बीएलओ का नंबर उपलब्ध कराया गया है।
गोविंदपुरा क्षेत्र के 11 मतदाताओं ने भी वोटर कार्ड को लेकर शिकायत दर्ज कराई।
हुजूर विस क्षेत्र से तीन मतदाताओं ने कार्ड नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई है।
कंट्रोल रूम में करें शिकायत
चुनाव से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी और शिकायत के लिए जिला स्तर पर कलेक्टोरेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका फोन नंबर 0755-2730395 है। इस पर सभी तरह की शिकायत की जा सकती हैं। वोटर हेल्पलाइन 1950 पर भी शिकायत की जा सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS