MP Election Voting: मध्य प्रदेश में मतदान पूरा, जानें कहां कितने लोगों ने किया मत का इस्तेमाल

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 Polling News: मध्यप्रदेश में आज यानी 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो चुका है। इस चुनाव में 2,533 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। इस बार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर होगा। वहीं, भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों के राजनीतिक भविष्य के लिए भी यह चुनाव अहम है। चुनाव से जुड़े अपडेट के लिए यहां जुड़े रहें।
मध्यप्रदेश में 5 बजे तक वोटिंग
मध्यप्रदेश में वोटिंग का आखिरी घंटा चल रहा है। इसमें 5 बजे तक 71.11 फीसदी लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। सबसे ज्यादा मतदान आगर मालवा में देखने को मिला है।
नरोत्तम मिश्रा बोले-पाकिस्तान में जश्न मनाया जाएगा अगर...
मध्य प्रदेश में मतदान जारी है। दतिया में राज्य मंत्री और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि अगर भाजपा के अलावा कोई अन्य पार्टी चुनाव जीतती है, तो पाकिस्तान में जश्न मनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने का आग्रह करते हुए कहा कि जब आप (ईवीएम पर) कमल के निशान वाला बटन दबाते हैं, तो भारत में जश्न मनाया जाता है। अगर कोई अन्य राजनीतिक दल जीतता है, तो पाकिस्तान में जश्न मनाया जाएगा। राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए 'कमल' के निशान वाला बटन दबाना चाहिए।
#WATCH | Madhya Pradesh minister and BJP leader Narottam Mishra in Datia says, "When you press the button (on EVM) with the 'Lotus' symbol on it, then celebrations are held in India. If any other political party wins, celebrations will be held in Pakistan. Keeping national… pic.twitter.com/2DjbbATdGO
— ANI (@ANI) November 17, 2023
एमपी के इन शहरों में इतना हुआ मतदान
मध्यप्रदेश में अब तक 60.52 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। वहीं, सबसे ज्यादा शाजापुर में 70.27 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं, इंदौर में 54.89 प्रतिशत, भोपाल में 45.34 फीसदी, ग्वालियर में 51 प्रतिशत, जबलपुर में 58.09 फीसदी और शहडोल जिले में अभी तक 64.03 वोटिंग हुई है। वहीं, एक बजे तक प्रदेश में 45.40 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
भाजपा प्रत्याशी पर जानलेवा हमला
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सुबह से बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिल रही है। सुबह जहां मुरैना और भिंड में दोनों पार्टी के कार्यकर्ता भिड़ गए थे तो वहीं दोपहर के समय इंदौर की महू सीट पर तलवारें चलने की खबरें आ रही है। .
संबंधित खबर यहां पढ़ें- बीजेपी प्रत्याशी पर हमला
संबंधित खबर यहां पढ़ें- मतदान के बीच हो रहे हमले, पुलिस काे करना पड़ा लाठीचार्ज
महर में फर्जी वोट डालते दो लोग गिरफ्तार
संबंधित खबर यहां पढ़ें- महर जिले में फर्जी वोट डालते दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
मध्यप्रदेश में दोपहर तीन बजे तक हुआ मतदान
मध्यप्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 60.2 % मतदान हुआ है।
मध्यप्रदेश में दोपहर एक बजे तक हुआ 45.4 % मतदान
मध्यप्रदेश में दोपहर एक बजे तक 45.4 % मतदान हुआ है।
सीएम पद को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया बयान
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वोट डालने पहुंचे। उन्होंने वोट डालने के बाद मीडिया से बाद की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि राज्य के लोग बीजेपी को पूर्ण बहुमत देकर अपना विकास सुनिश्चित करेंगे। मैं कोई संख्या नहीं दे रहा हूं, लेकिन हम मध्य में अपनी सरकार बनाएंगे।"। पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार राज्य में समृद्धि और विकास लाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह सीएम पद के लिए रेस में नहीं है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि "मैंने हमेशा कहा है कि मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हूं। मैं कभी भी दौड़ में नहीं था, न ही 2013, 2018 या 2023 में। दौड़ केवल विकास की है। 'कुर्सी की रेस कांग्रेस की है'..."
#WATCH | On CM's face, Union Minister and BJP leader Jypotiraditya Scindia says "I have always said that I am not in the race for the Chief Minister. I was never in the race, neither in 2013, 2018 or 2023. The race is for the development and growth of PM. 'Kursi ka race Congress… pic.twitter.com/yxFG5KWS4l
— ANI (@ANI) November 17, 2023
11 बजे तक मध्यप्रदेश में हुआ 27.62% चुनाव
मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 27.62% मतदान हुआ है। जबकि छत्तीसगढ़ में 19.65 % वोटिंग हुई है।
19.65% voter turnout recorded till 11 am in the second phase of voting in Chhattisgarh and 27.62% in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/Xbk2IIinAt
— ANI (@ANI) November 17, 2023
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ ने लगाए बीजेपी पर आरोप
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से पार्टी के उम्मीदवार कमल नाथ ने चुनाव के बीच बीजेपी पर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि भाजपा पुलिस, पैसे और प्रशासन के जरिए प्रयास कर रही है। उनके पास बस यही बचा है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कल उन्होंने पूरे दिन शराब और पैसे बांटे। लोगों ने उन्हें वीडियो भेजे और वीडियो कॉल पर उन्हें दिखाया है कि क्या हो रहा है। दिग्गज नेता ने कहा कि वह ऑन रिकॉर्ड कह रहे हैं कि मुरैना के एसपी बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं।
संबंधित खबर यहां पढ़ें- MP NEWS: चुनाव को लेकर कमलनाथ ने दिया बड़ा बयान
पीएम मोदी ने की एमपी की जनता से मतदान की अपील
पीएम मोदी एक्स पर ट्वीट कर जनता से मतदान की अपील की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- आज मध्यप्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे।
आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे। इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2023
इंदौर में भी शुरू हुआ मतदान
बता दें कि इंदौर में भी मतदान शुरू हो चुका है। सुबह से ही मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंचने लगे हैं। वहीं, पलासिया स्थित मतदान केंद्र पर सीनियर सिटीजन कुमुद विजयवर्गीय ने सुबह सात बजे सबसे पहले वोट डाला।
ये भी पढ़ें- MP NEWS; मतदान के लिए जा रही यात्री बस हुई हादसे का शिकार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS