MP CHUNAV 2023; विस चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी, MP के इस जिले में हुआ सबसे ज्यादा मतदान, यहां पर हुआ कम

MP CHUNAV 2023; विस चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी, MP के इस जिले में हुआ सबसे ज्यादा मतदान, यहां पर हुआ कम
X
प्रदेश के रतलाम में 80 .02 % तो वही शहजपुर में 80 . 99 % मतदान हुए। इसके साथ ही प्रदेश के राजगढ़ में 80 .34 % वोटिंग हुई जो कि सबसे ज्यादा रही। बता दें कि विधानसभा चुनाव के तहत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक 71 .% मतदाताओं ने वोट किया

भोपाल : मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आज प्रदेश की 5 करोड़ से ज्यादा की जनता ने 2533 उम्मीदवारों की भाग्य का फैसला कर दिया है। जिसका खुलासा 3 दिसंबर को होगा। लोकतंत्र के इस महा पर्व में बड़ी संख्या में जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इतना ही नहीं अपने कर्त्तव्य को पूरा करने के लिए विदेश में रह रहे भारतीय भी अपने मत का इस्तेमाल करेने के लिए प्रदेश पहुंचे और अपने पसंदीदा पार्टी के हित में मतदान किया।

इन जगहों पर हुआ सबसे कम वोट

बता दें कि प्रदेश में एक चरण में हुए मतदान में शाम करीबन 5 बजे के आस पास तक 71. 16 % वोट हुआ। जिनमे प्रदेश के करीबन तीन ऐसे जिले है। जिसमे सबसे ज्यादा वोट हुए, तो वही प्रदेश के कुछ ऐसे भी जिले है जहां बहुत कम प्रतिशत मतदान हुआ। जिनमे अलीराजपुर, भिंड और भोपाल का नाम शामिल है। बता दें कि भिंड में 58 .41 % मतदान हुआ, तो वही भोपाल में 59 .19 % और अलीराजपुर में 56 . 24 % वोटिंग हुई।

जानें कहा हुआ ज्यादा मतदान

इसके साथ ही प्रदेश के रतलाम में 80 .02 % तो वही शहजपुर में 80 . 99 % मतदान हुए। इसके साथ ही प्रदेश के राजगढ़ में 80 .34 % वोटिंग हुई जो कि सबसे ज्यादा रही। बता दें कि विधानसभा चुनाव के तहत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक 71 .% मतदाताओं ने वोट किया। जो कि साल 2018 में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 75.63 फीसदी मतदान हुआ था। वर्ष 2013 में 72.69 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। तो वही छत्तीसगढ़ में 68 .15 % जनता ने अपना मतदान दिया।

Tags

Next Story