व्यापमं घोटाले से पांचवी पास आरक्षक बना जवान हुआ सस्पेंड , भाई से दिलवाया था एक्जाम

व्यापमं घोटाले से पांचवी पास आरक्षक बना जवान हुआ सस्पेंड , भाई से दिलवाया था एक्जाम
X
इंदौर के विजय नगर थाने पर पदस्थ और व्यापमं घोटाले के कारण आरक्षक बने जवान को सस्पेंड कर दिया गया है । आरोपी को सस्पेंड डीसीपी अभिषेक आनंद ने सस्पेंड ने किया है। आरोपी स्पेशल स्क्वाड में आरक्षक के पद पर तैनात है।

इंदौर। इंदौर के विजय नगर थाने पर पदस्थ और व्यापमं घोटाले के कारण आरक्षक बने जवान को सस्पेंड कर दिया गया है । आरोपी को सस्पेंड डीसीपी अभिषेक आनंद ने सस्पेंड ने किया है। आरोपी स्पेशल स्क्वाड में आरक्षक के पद पर तैनात है। इस आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ एसटीएफ ने पहले ही प्रकरण दर्ज किया था। उसके बाद इंदौर पुलिस ने आरक्षक को सस्पेंड कर पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ये है मामला

हुआ यह है कि आरोपी जवान इंदौर के विजय नगर थाने पर तैनात है। इस जवान को धोखाधड़ी के मामले को लेकर डीसीपी अभिषेक आनंद ने सस्पेंड कर दिया है। इस जवान पर एसटीएफ ने कुछ दिनों पहले ही आरक्षण के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद एसटीएफ ने उसे नोटिस देकर छोड़ दिया था। लेकिन आरोपी आरक्षक एसटीएफ के समक्ष पेश नहीं हुआ। जिसके बाद एसटीएफ ने पुलिस कमिश्नर से पत्राचार कर पूरे मामले की जानकारी मांगी। वहीं कमिश्नर ने एसटीएफ को पत्राचार का आरक्षक के बारे में जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद डीसीपी अभिषेक आनंद ने आरक्षण धर्मेंद्र शर्मा को सस्पेंड कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Tags

Next Story