वार्ड बॉय ने मरीज की ऑक्सीजन निकाली, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, CCTV में कैद पूरी घटना

वार्ड बॉय ने मरीज की ऑक्सीजन निकाली, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, CCTV में कैद पूरी घटना
X
कोरोना मरीज की ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से तड़पकर मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पढ़िए पूरी खबर-

सागर। मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर हालात खौफनाक और बेकाबू होते जा रहे हैं। वहीं प्रदेश के कई अस्पतालों से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला शिवपुरी जिला अस्पताल से सामने आया है, जहां एक वार्ड ब्वॉय मरीज के बेड के पास से पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर निकाल कर ले जाता है, जिसके बाद कोरोना मरीज की ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से तड़पकर मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि रात 11 बजे सुरेंद्र अपने बेटे दीपक के साथ बात कर रहे हैं। इसके बाद दीपक चला जाता है और सुरेंद्र सो जाते हैं। इसके कुछ देर बाद वार्ड ब्वॉय कमरे में आता है और सुरेंद्र के बिस्तर के पास से पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर निकालकर ले जाता है। इसके बाद सुबह करीब पांच बजे मरीज तड़पने लगा और ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से मरीज की मौत हो गई।

मरीज के बेटे दीपक ने आरोप लगाया कि अस्पताल में किसी ने मेरे पिता को ऑक्सीजन नहीं दिया। सुबह जब दीपक वार्ड में पहुंचा तो यहां पिता को पलंग पर तड़पते हुए देखा। दीपक के मुताबिक, पिता को स्ट्रेचर नहीं मिला तो वो पिता को अपनी पीठ पर लादकर आईसीयू में ले गया लेकिन थोड़ी देर बाद ही मरीज की मौत हो गई।

इस मामले में शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज डॉक्टर अक्षय निगम ने कहा कि मरीज का हीमोग्लोबिन 6 ग्राम रह गया था लेकिन उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं थी। इसलिए नर्स के कहने पर वार्ड ब्वॉय ने मशीन को दूसरे मरीज को लगाने के लिए सुरेंद्र के पास से उसे हटा दिया। फिलहाल मामले की जांच के लिए एक दल गठित कर दिया गया है, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story