चेतावनी बेअसर: स्वच्छता सर्वेक्षण पूरा होने के बाद शहर में कई जगह कचरे के ढेर

चेतावनी बेअसर: स्वच्छता सर्वेक्षण पूरा होने के बाद शहर में कई जगह कचरे के ढेर
X
राजधानी में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम वापस जाने के बाद से कई जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। जबकि नगर निगम कमिश्नर द्वारा रोजाना पूरे शहर में भ्रमण कर कचरा उठाने व सफाई के निर्देश दिए जा रहे हैं।

भोपाल। राजधानी में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम वापस जाने के बाद से कई जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। जबकि नगर निगम कमिश्नर द्वारा रोजाना पूरे शहर में भ्रमण कर कचरा उठाने व सफाई के निर्देश दिए जा रहे हैं। इस संबंध में सफाई अमले में शामिल दरोगा और स्वास्थ्य अधिकारियों को भी चेतावनी दी गई, लेकिन उसके बाद भी कचरे के ढेर कम नहीं हो रहे हैं।निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए द्वारा रोजाना शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है। उसके बाद भी शहर में कचरा पूरी तरह से नहीं उठाया जा रहा है।

लोग दोपहर को कचरा फेंकते हैं

नगर निगम कमिश्नर के द्वारा दारोगा व स्वास्थ्य अधिकारियों को चेतावनी देने के बाद भी समय पर नहीं उठ रहा कचरा अधिकारियों की चुनाव में ड्यूटी होने से मॉनीटरिंग नहीं हो पा रहीरहवासियों के अनुसार नगर निगम वाहन न आने के साथ ही कई लोग दोपहर को कचरा फेंकते हैं।

Tags

Next Story