Watch video: सब्जी बेच रहे ग्रामीण चालानी कार्रवाई से हुए उग्र, पुलिस पर किया पथराव

सिंगरौली. अभी-अभी सिंगरौली से बड़ी खबर सामने आ रही है. सब्जी बेच रहे ग्रामीण चालानी कार्रवाई से उग्र हो गए. ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक ग्रामीण सिंगरौली के हिरवाह में स्थायी रूप से पसरा लगाकर सब्जी बेच रहे थे. इस दौरान नगर निगम की टीम और पुलिस बल पहुँच गई.
नगर निगम की टीम चालानी कार्रवाई करने पहुंची थी. कार्रवाई के नाम पर सब्जी बेचने वाले ग्रामीण उग्र हो गए. उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ग्रामीण किस तरह पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पत्थर फेंक-फेंककर मार रहे हैं. कई पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों के पत्थरबाजी के जवाब में पत्थर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. इधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने शांति बनाये रखने की अपील की है.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS