Heavy RAIN : जिला अस्पताल में भरा पानी, परेशान रहे मरीज

Heavy RAIN : जिला अस्पताल में भरा पानी, परेशान रहे मरीज
X
लगातार चली इस तेज़ बारिश के कारण अस्पताल में काफी पानी भर गया। पानी भरने के कारण मरीज और उनके साथ आए परिजनों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

देवास। गुरुवार सुबह से शुक्रवार सुबह तक जिले में लगातार 24 घंटे तेज़ बारिश चलती रही। इससे जिले के सारे नदी नाले उफान पर आए हुए हैं। जिला अस्पताल में इसका खासा असर देखने को मिला है। लगातार चली इस तेज़ बारिश के कारण अस्पताल में काफी पानी भर गया। पानी भरने के कारण मरीज और उनके साथ आए परिजनों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा है। पानी इस कदर भरा था मानो तालाब पर मरीजों का इलाज चल रहा हो।

बारिश के कारण अस्पताल की इमरजेंसी सुविधाओं के साथ ओपीडी कक्षों में भी पानी भर गया। साथ ही लेब में भी पानी भर जाने से मरीजों की जांच भी प्रभावित हुई है। ओपीडी में पानी होने से मरीजों को इलाज मिलने में देरी हुई। साथ ही लेब प्रभावित होने से जांच बंद हो गई, इससे जांच के लिए आई गर्भवतियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। लिहाजा अस्पताल के कर्मचारी पानी बाहर निकालते दिखे। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी स्थिति का मुआयना किया है।

Tags

Next Story