विश्वस्तरीय रानी कमलापति स्टेशन पर फ्री में नहीं खरीदकर पीना पड़ता है पानी

विश्वस्तरीय रानी कमलापति स्टेशन पर फ्री में नहीं खरीदकर पीना पड़ता है पानी
X
-स्टेशन पर न तो वाटर कूलर,न ही वाटर एटीएम मशीन की सुविधा,यात्री स्टॉल से पानी की बाटल खरीदने को मजबूर

भोपाल। विश्व स्तरीय रानीकमलापति रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को आधुनिक फैसिलिटी तो मिलने लगी है। लेकिन मलूभूत सुविधाओं का अभाव भी देखने को मिल रहा है। दरअसल यहां पर यात्रियों को पीने के लिए ठंडे पानी की ऊचित व्यवस्था नहीं की गई। जिससे यात्रियों को मजबूरी में स्टॉलों से पानी की बोतल खरीदकर पीना पड़ रहा है। स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्री के पाने के पानी के लिए बहु उपयोगी वॉटर बूथ लगाए गए है। लेकिन इन दिनों गर्मी अधिक होने से उनमें से अधिकांश समय गर्म पानी निकलता रहता है। साथ ही स्टेशन पर न तो वाटर कूलर प्लेटफार्म पर लगाए गए है, न ही सस्ता पानी उपलब्ध कराने के लिए वॉटर वेंडिंग मशीनें। ऐसे में यात्रियों को शीतल पानी के लिए 15 रुपए की बोतल खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है।

वाटर बूथ काफी आकर्षक,लेकिन उगल रहे गर्म पानी

अप्रैल माह के बाद मई में भी गर्मी के तेवर सख्त हैं। इन दिनों पारा 42 डिग्री तक पहुंच रहा है। इतने तापमान के बीच रानीकमलापति स्टेशन पर 102 ट्रेनों से सफर करने वाले हजारों यात्रियों को रोजाना करीब 15 हजार रुपए की बोतल बंद पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। क्योंकि स्टेशन पर लगाए गए वाटर बूथ से अधिकांश समय गर्म पानी आता रहा था है। ये स्टील के बूथ है जो काफी आकर्षक हैं। एक ही बूथ में पीने का पानी और हाथ साफ करने के लिए अलग-अलग टोटियां लगी हैं। केवल दो बाई दो फीट की जगह में इन्हें लगा गया है। इसी तरह एयर कान्कोर में शीतल पानी के लिए एक नंबर की ओर शीतल पानी के लिए वाटर कूलर लगाए गए है। लेकिन वह भी साइट में होने होने के कारण यात्रियों को नजर नहीं आते है। न ही इसको लेकर किसी तरह की सूचना के लिए बोर्ड लगाया गया।

रोजाना बिक रही तीन हजार पानी की बोतल

रानीकमलापति स्टेशन पर रोजाना औसतन तीन से चार हजार पानी की बोलतों की बिक्री हो रही है। इनमें से एक हजार पानी की बोतल तो सिर्फ एयर कान्कोर पर ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्री ही यहां के 11 स्टॉलों से खरीद रहे है। तो बाकी पांचों प्लेटफार्म से रोजाना दो से ढ़ाई हजार पानी की बोतल की बिक्री हो रही है।

Tags

Next Story