umariya news: लगातार बारिश की वजह से बढ़ा जल स्तर, जोहिला डेम के दो गेट खोले, नजारा देखने लोगों की उमड़ी भीड़

उमरिया ; मध्यप्रदेश में लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर है। प्रदेशभर में कहीं आफत तो कहीं राहत की बारिश का दौर जारी है। पिछले कुछ दिन से हो रही बारिश की वजह से जोहिला डेम में जल स्तर बढ़ने लगा था। जिसको देखते हुए डेम के दो गेट खोले गए। संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र मंगठार के जोहिला डेम से निकल रहे पानी का अद्भुत नज़ारा देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई है। तो वही सुरक्षा अधिकारी आसपास के क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं।
24 घंटे में 7.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज
अभी तक जिले में बीते 24 घंटे के दौरान 7.1 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। इसमें वर्षामापी केंद्र पाली में 19.2 मिमी, वर्षामापी केंद्र नौरोजाबाद में 30.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में 1 जून से लेकर 28 जून तक कुल 118.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। इसमें वर्षामापी केंद्र बांधवगढ़ में 201.3 मिमी, वर्षामापी केंद्र मानपुर में 93.5 मिमी, वर्षामापी केंद्र पाली में 166 मिमी, वर्षामापी केंद्र नौरोजाबाद में 152.2 मिमी, वर्षामापी केंद्र चंदिया में 80.8 मिमी, वर्षामापी केंद्र करकेली में 37.7 मिमी, वर्षामापी केंद्र बिलासपुर में 96.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
पांच जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि सागर, शहडोल, रीवा व जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर व चंबल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। जिसको लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक सिवनी, छिंदवाड़ा, देवास, अलीराजपुर, सीहोर जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं यलो अलर्ट के अनुसार नरसिंहपुर, बालाघाट, सागर, छतरपुर, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, मंदसौर, नीमच, गुना, उज्जैन, बड़वानी, झाबुआ, धार, राजगढ़, रायसेन, विदिशा जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा सभावना हैं । जिसको देखते हुए विभाग ने चेतावनी जारी की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS