Tava dam : बढ़ता जा रहा तवा डैम का पानी, खुल गए पांच गेट

Tava dam : बढ़ता जा रहा तवा डैम का पानी, खुल गए पांच गेट
X
जिले में लगातार चल रही बारिश के कारण तवा डैम का वाटर लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके चलते शनिवार को हुई तेज़ बारिश के कारण डैम के 13 गेटों में से तीन को खोला गया था।

रिपोर्ट नितेश शुक्ला

नर्मदापुरम। जिले में लगातार चल रही बारिश के कारण तवा डैम का वाटर लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके चलते शनिवार को हुई तेज़ बारिश के कारण डैम के 13 गेटों में से तीन को खोला गया था। लेकिन अब पानी का स्तर फिर बढ़ गया है। इसलिए आज तवा डैम के पांच गेटों को खोला गया है।

तवा परियोजन के एसडीओ एनके सूर्यवंशी ने बताया है कि शनिवार को बैतूल और सारणी में भारी बारिश हुई थी। जिसके चलते तवा डैम का वाटर लेवल बढ़ गया था। इस कारण तवा डैम के 13 में से तीन गेटों को 3-3 फीट पर खोला गया था। लेकिन फिर भी पानी कम नहीं हुआ बल्कि और दो फीट बढ़ गया है। इसलिए आज तवा डैम के पांच गेटों को पांच-पांच फीट पर खोला गया है। इससे करीब 44 हजार क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है। उनका कहना है कि सारणी डैम के गेट खोले जाने से नर्मदापुरम जिले के सबसे बड़े डैम का वाटर लेवल बढ़ा है। यह पांचवी बार है जब डैम के गेट खोले जा रहे हैं।

Tags

Next Story