bhopal news: कोलार में रोड पर पानी का छिड़काव, टीटी नगर, ईदगाह हिल्स और कोहेफिजा में सूखा

bhopal news: कोलार में रोड पर पानी का छिड़काव, टीटी नगर, ईदगाह हिल्स और कोहेफिजा में सूखा
X
रहवासियों के अनुसार पटाखों से नहीं, निर्माण के चलते उड़ रही धूल से हो रही परेशानी

bhopal news: भोपाल। सिक्सलेन रोड के कारण चारों तरफ धूल उड़ रही है। कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा गत दिवस धूल को देखते हुए कोलार रोड पर टैंकरों से पानी का छिड़काय कराया गया, लेकिन टीटी नगर, इंदगाह हिल्या और कोहेफिजा में भी निर्माण कार्यों के चलते कोलार के समान ही धूल उड़ रही है। इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है। यहां सूखा पड़ा हुआ है, जिससे रात और दिन धूल के गुबार उड़ रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा जारी एक्यूआई के अनुसार बेरी पुअर श्रेणी में टीटी नगर, ईदगाह हिल्स और कोहेफिजा का भी नाम है। यहां न तो जिला प्रशासन का ध्यान है और न ही नगर निगम का। इस कारण इन क्षेत्रो में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। घर के बाहर पेड़ों की पत्तियों व दीवारों के अलावा घरों में अंदर तक भी धूल जम रही है।

राजधानी की हर सड़क पर धूल उड़ रही है। जबकि सर्दी का मौसम शुरू हो नाया है। अथकि कोलार के अलावा कहीं भी पानी का छिड़काव आहीं हो रहा है। पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड अधिकारी केबीएस अय्यर के अनुसार इस समय राजानी के हर क्षेत्र में निर्माण कार्य चल रहे है। इसलिए कोलार के समाज हो हर जगह धूल उड़ रही है, लेकिन फनी का छिड़काव कहीं नहीं हो रहा है। कोलार में सड़क के ऊपर ही कम ऊंचाई पर धूल की डेनसिटी है। इस कारण वहां पानी का छिड़काव हो रहा है।

जबकि कोलार सिक्सलेन सड़क निर्माण में बाधा बन रहे निर्माणों को लेकर रहवासी दहशत में आ गए हैं। दरअसल पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने पहले लाल स्याही से निशान लगाया था, अब नीली स्याही से निशान लगाकर लोगों को दहशत में डाल दिया है। शनिवार को ऐसे 100 निर्माणों में 3 से लेकर 5 मीटर तक निशान लगाए गए हैं। कोलार तिराहे से गोल जोड़ तक 222 करोड़ की लागत से सिक्सलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। गोल जोड़ से सर्वधर्म तक श्री लेन का काम अस्सी फीसदी तक पूरा हो गया है। जनवरी तक इसे शुरू करने का दावा अफसर कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ निर्माण शुरू होना है। इसके पहले निर्माण में बाधा बन रहे मकान, दुकान सहित अन्य निर्माणों को हटाया जाना है। इसके लिए शनिवार से लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई शुरू

Tags

Next Story