गर्मी से लोगों को मिली राहत, कई जिलों में हुई बूंदा बांदी

गर्मी से लोगों को मिली राहत, कई जिलों में हुई बूंदा बांदी
X
भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले लिया है मंगलवार को शाम होते-होते तेज हवाओं के साथ बूंदा बांदी का दौर शुरू हो गया,जिस कारण गर्मी से लोगों को राहत भी मिली है

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले लिया है मंगलवार को शाम होते-होते तेज हवाओं के साथ बूंदा -बांदी का दौर शुरू हो गया,जिस कारण गर्मी से लोगों को राहत भी मिली है मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की भी संभावना है और कुछ जिलों में ओले भी गिर सकते हैं।

प्रदेश में अभी रिकॉर्डतोड़ गर्मी का दौर चल रहा था अब मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला है जिससे गर्मी से थोड़ी राहत । भोपाल में दोपहर 3 बजे बादल छा गए। इसके 15 मिनट बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। सागर, रायसेन, नर्मदापुरम और दतिया में भी दोपहर बाद बारिश हुई।मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर-चंबल, जबलपुर, अनूपपुर, सिवनी, मंडला और छिंदवाड़ा में भी बूंदाबांदी होने के आसार हैं। वहीं, इंदौर-उज्जैन समेत अन्य शहरों में तेज गर्मी है।

इतने दिन रहेगा सोहना मौसम

सीनियर मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो गया है। इस कारण ग्वालियर, चंबल, सागर समेत अन्य संभागों में 20 मई तक हल्की बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।

Tags

Next Story