मौसम: मध्यप्रदेश में बढ़ी ठिठुरन, भोपाल में पहली बार पारा 4 और ग्वालियर में 2 डिग्री के नीचे

मौसम: मध्यप्रदेश में बढ़ी ठिठुरन, भोपाल में पहली बार पारा 4 और ग्वालियर में 2 डिग्री के नीचे
X
उत्तर भारत के साथ पूरे मध्यप्रदेश के लोगों को ठंड ने जकड़ लिया है। पचमढ़ी में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है और भोपाल में यह 4 डिग्री एवं ग्वालियर में 2 डिग्री से नीचे है। प्रदेश के कई शहरों के लिए अलग - अलग तरह के अलर्ट जारी किए गए हैं। कई जिलों में पाला पड़ने के हालात हैं। सिर्फ होशंगाबाद और सिवनी ही ऐसे शहर हैं जहां पारा सात डिग्री से ऊपर है।

भोपाल। उत्तर भारत के साथ पूरे मध्यप्रदेश के लोगों को ठंड ने जकड़ लिया है। पचमढ़ी में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है और भोपाल में यह 4 डिग्री एवं ग्वालियर में 2 डिग्री से नीचे है। प्रदेश के कई शहरों के लिए अलग - अलग तरह के अलर्ट जारी किए गए हैं। कई जिलों में पाला पड़ने के हालात हैं। सिर्फ होशंगाबाद और सिवनी ही ऐसे शहर हैं जहां पारा सात डिग्री से ऊपर है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान ज्यादा ठंड रहेगी। 22 दिसंबर के बाद कुछ राहत मिल सकती है।

दस साल में पहली बार रिकार्ड ठंड

मौसम के अनुसार 10 साल में पहली बार भोपाल और प्रदेश में रिकॉर्ड ठंड पड़ रही है। इससे पहले 2014 में तापमान माइनस में गया था। तब 29 दिसंबर 2014 को तापमान पचमढ़ी में ही -1.6 तक चला गया था। ग्वालियर-चंबल बेल्ट के जिलों के अलावा उमरिया, छतरपुर, सागर, सिवनी, धार, उज्जैन और सीहोर में सीवियर कोल्ड वेव (बहुत ज्यादा शीतलहर) का असर रहेगा। यहां के लिए सीवियर कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है। रीवा, सतना, जबलपुर, सिवनी, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, धार, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, सतना, नरसिंहपुर, बैतूल और इंदौर शीतलहर चलेगी। यहां के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है।

ब्लड प्रेशर के मरीज रहें सावधान

ऐसी ठंड में ब्लड प्रेशर के मरीजों को सावधान रहने की जरूरत है। उन्हें पेरोलेटिक अटैक और ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है। अचानक रक्तचाप बढ़ने से ब्रेन हेमरेज की भी आशंका अधिक होती है।

पाला की चपेट में आ सकते हैं ये जिले

उमरिया, छतरपुर, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, ग्वालियर और गुना जिलों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है। पाला पड़ने की स्थिति में तुरंत बाद यानी अगले दिन सुबह ग्लूकोन-डी 10 ग्राम प्रति लीटर पानी मिलाकर छिड़काव करें।


Tags

Next Story