बदलेगा मध्यप्रदेश का मौसम, कई हिस्सों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले, बढ़ेगी ठंड

भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम के एक बार फिर करवट लेने की संभावना है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होगी और ओले गिरेंगे। शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। मौसम में बदलाव 6 जनवरी के बाद शुरू होगा। इससे पहले फिलहाल बादल छंटने से दिन में धूप रहती है और रात में भी पारा चढ़ जाता है। यह सिलसिला 3 दिन तक अर्थात 6 जनवरी तक जारी रहेगा।
यहां होगी बारिश, गिरेंगे ओले
6 जनवरी से प्रदेश में बारिश का एक और दौर पूरे प्रदेश में चलेगा। यह 9 जनवरी तक सक्रिय रहेगा। भोपाल, उज्जैन, सागर, होशंगाबाद और ग्वालियर समेत पांच डिवीजन में बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं। चंबल, इंदौर, जबलपुर, शहडोल और रीवा में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। इंदौर में कहीं-कहीं 6, 7 और 8 जनवरी को हल्की बारिश रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS