WEATHER NEWS; MP में 2 दिन में बदलेगा मौसम का मिजाज, भोपाल, इंदौर सहित इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना, पड़ेगी जोरदार ठंड

भोपाल ; मध्यप्रदेश में 25 नवंबर के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 26 से 28 नवंबर के बीच भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत पश्चिमी हिस्से में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। तो वही नवंबर के अंत से तापमान में भी तेजी से गिरावट आएगी और दिसंबर में कड़ाके की सर्दी पड़ना शुरू हो जाएगी। फिलहाल प्रदेश के कुछ हिस्से ऐसे है जहां पर ठंड बढ़ना शुरू हो गया है। जिसमे ग्वालियर, खंडवा, रीवा, गुना सहित अन्य जिलों का नाम शामिल है।
इन शहरों में पारा 30 डिग्री से कम
प्रदेश के कई जिलों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान दतिया में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. ग्वालियर में 13.8, राजगढ़ में 13.6, खरगोन में 14, भोपाल में 16.1, इंदौर में 18.6 और जबलपुर में 15.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. अधिकतम तापमान की बात की जाए तो दमोह में 32.8, मंडला में 32, भोपाल में 30.6, ग्वालियर में 28.2, इंदौर में 29.7, और जबलपुर में 30.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है। इसके साथ ही सबसे कम तापमान पचमढ़ी में रहा। जहां दिन और रात में तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन जिलों में बारिश की संभावना
बता दें कि उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा। जिसकी वजह से भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत पश्चिमी हिस्से के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक हवाओं का रूख बार-बार बदलने से तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हल्की बारिश होगी और उसके बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड दस्तक देगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS