शहडोल में धंस गया कुआं, सफाई करने उतरे तीन लोग फंसे

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में पुराने कुएं की सफाई करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दरअसल सफाई के दौरान कुआं धंस गया और यहां काम कर रहे तीन लोग अंदर फंस गए। कुआं धसकने से 3 लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही अफसर मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए हैं। कुएं के अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना ब्यौहारी थानाक्षेत्र के पपरेड़ी गांव की है, जहां राजेश के आंगन पर स्थित कुएं की सफाई के दौरान हादसा हो गया। राजेश के साथ दो अन्य लोग कुएं की सफाई कर रहे थे तभी कुआं अचानक धंस गया और उसमें तीनों लोग फंस गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी। सूचना मिलने पर मौके पर ब्यौहारी एसडीएम, एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित अन्य अमला राहत और बचाव कार्य में लगा है। तीन जेसीबी लगाकर कुएं के अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS