Murder in Bhopal : रात में निकला झांकी देखने, सुबह आई मौत की खबर

Murder in Bhopal : रात में निकला झांकी देखने, सुबह आई मौत की खबर
X
राजधानी में एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। पुलिस को एक पार्क में व्यक्ति की लाश मिली है। जिले चाकू से बुरी तरह जख्मी कर मौत के घाट उतारा गया है। घटना कल रात की बताई जा रही है।

भोपाल। राजधानी में एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। पुलिस को एक पार्क में व्यक्ति की लाश मिली है। जिले चाकू से बुरी तरह जख्मी कर मौत के घाट उतारा गया है। घटना कल रात की बताई जा रही है। यह लाश मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने देखी थी जिसके बाद पुलिस को मामले के बारे में बताया गया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, आस-पास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।

घूम रहा था झांकी

एसीपी अक्षय चौधरी ने घटना के बारे में बताया है कि 30 वर्षीय महेंद्र अहिरवार पुत्र मांगीलाल अहिरवार की मौत हुई है। मृतक 128 शारदा नगर शिव मंदिर के पीछे अपने परिवार के साथ रहा करता था। युवक महेंद्र इंडस्ट्रियल एरिया में मजदूरी का काम किया करता था। बताया गया है कि युवक शनिवार को घर से काम पर जाने का कहकर निकला था। साथ ही रात नौ बजे उसे अयोध्या नगर इलाके में ही देखे जाने की बात बताई जा रही है। युवक ने एक परिचित को बताया था कि वह झांकी देखने के लिए घूम रहा है, रात में परिजनों ने उसका काफी देर तक इंतज़ार किया लेकिन वह उस रात घर गया ही नहीं। आज सुबह पार्क में टहलने आए लोगों ने युवक का शव पार्क में पड़ा हुआ देखा, तो तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने जब लाथ की जांच की तो पता चला कि युवक के शरीर पर काफी चाकू के निशान तो हैं की साथ ही उसको गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

नहीं थी यारी-दोस्ती

मृतक के पिरजनों का कहना है कि युवक की 5 अप्रैल 2016 में शादी हुई थी। उसकी पत्नी रुक्मणि गृहणी है, जो आपसी विवाद के कारण अपने चार साल के बच्चे को लेकर पांच महीने से मायके में है। मृतक के भाई का कहना है कि वह बहुत सीधा और संजीदा था। यहां तक की यारी दोस्ती में भी ज्यादा नहीं रहा करता था। घटना की रात को ही साढ़े आठ बजे उसने अपने भांजे से बात की थी। लेकिन जब वह घर नहीं लौटा तो भांजे ने यह बीत परिवार को बताई थी। पिरवार ने सोचा झांकियां देख रहा लेकिन अल सुबह उसकी मौत की खबर आ गई।

Tags

Next Story