सात साल की सजा काट चुके सिमी सदस्य को पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने खंडवा से उठाया, आतंकी संगठन ISIS से संपर्क के साक्ष्य मिले

भोपाल। पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने मध्यप्रदेश के खंडवा से सिमी के एक सदस्य अब्दुल रकीब को पकड़ा है। रकीब हाल ही मेें सात साल की सजा काट कर जेल से बाहर आया था। रकीब के आतंकी संगठन ISIS से जुड़े होने के साक्ष्य मिले हैं। रकीब एक मैकेनिक है। सिमी का नेटवर्क ध्वस्त होने के बाद वह ISIS से जुड़ गया था।
ऐसे हुए गिरफ्तारी
खानशाहवली क्षेत्र के निवासी रकीब को धारा 121, 121ए, 122, 123 और 120बी में दर्ज केस में किया गिरफ्तार किया गया है। उसके द्वारा सोशल मीडिया पर ऐसी गतिविधियां को अंजाम दिया जा रहा था, जो देश विरोधी आतंकवादी संगठन से जुड़ी हुई थी। जब एसटीएफ की टीम ने सोशल मीडिया से आतंकी गतिविधियों का रिकॉर्ड खंगाला तो उसमें खंडवा के रकीब के जुड़े होने की बात सामने आई थी। सोमवार दोपहर एसटीएफ की टीम कोतवाली पहुंची। वहां से चार-पांच एसटीएफ के जवान कार से पंधाना रोड घासपुरा स्थित 16 खोली क्षेत्र में निकले। उन्होंने मस्जिद से बाहर निकल रहे रकीब को पकड़कर कार में बैठा लिया। इसके बाद रकीब को कार से ले गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS