West Central Railway : कंफर्म एवं इमरजेंसी कोटा नहीं होने पर यात्रियों को हो रही है असुविधा

West Central Railway : कंफर्म एवं इमरजेंसी कोटा नहीं होने पर यात्रियों को हो रही है असुविधा
X
रानी कमलापति एवं भोपाल रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी के लिए नई ट्रेनों के चलाए जाने की तैयारियां एक बार फिर शुरू हो गई हैं। रेलवे की ओर से पिछले दिनों लिए गए फीडबैक के बाद भोपाल रेल मंडल देश के सुदूरवर्ती इलाकों तक डायरेक्ट ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। फिलहाल दिल्ली-मुंबई, प्रयागराज, वाराणसी, पटना, पुणे, बेंगलुरु, अहमदाबाद, सूरत, गोरखपुर जम्मूतवी, हरिद्वार जैसे रेलवे स्टेशन के लिए भोपाल एवं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से अन्य रेल मंडल की ट्रेन गुजरती हैं।

भोपाल। रानी कमलापति एवं भोपाल रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी के लिए नई ट्रेनों के चलाए जाने की तैयारियां एक बार फिर शुरू हो गई हैं। रेलवे की ओर से पिछले दिनों लिए गए फीडबैक के बाद भोपाल रेल मंडल देश के सुदूरवर्ती इलाकों तक डायरेक्ट ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। फिलहाल दिल्ली-मुंबई, प्रयागराज, वाराणसी, पटना, पुणे, बेंगलुरु, अहमदाबाद, सूरत, गोरखपुर जम्मूतवी, हरिद्वार जैसे रेलवे स्टेशन के लिए भोपाल एवं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से अन्य रेल मंडल की ट्रेन गुजरती हैं। भोपाल से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्री इन ट्रेनों में सफर भी करते हैं। दूसरे मंडल की ट्रेन होने की वजह से भोपाल से इन ट्रेनों में कंफर्म सीट मिलने में दिक्कत आती थी। कंफर्म एवं इमरजेंसी कोटा नहीं होने के कारण भी यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।

पुणे के लिए डायरेक्ट ट्रेन की जरूरत

अभी केवल पुणे के लिए साप्ताहिक ट्रेन आरकेएमपी से शुरू हो सकी है। वहीं, भोपाल से दमोह, प्रतापगढ़, खजुराहो के लिए ही नियमित ट्रेन शुरू हुई है। दिल्ली-मुंबई प्रयागराज वाराणसी पटना पुणे बेंगलुरु अहमदाबाद सूरत गोरखपुर जम्मू तवी हरिद्वार जैसे रेलवे स्टेशन के लिए भोपाल एवं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से साप्ताहिक रूप से एक ट्रेन शुरू करने की मांग लंबे समय से की जा रही है।

सीटों का कोटा बढ़ाने की जरूरत

रेल मंडल में मौजूद इमरजेंसी कोटा इन रूट की संबंधित ट्रेनों के लिए काफी कम है। इस वजह से भी आम लोगों को इमरजेंसी में इन स्थानों के लिए जाना पड़े, तो काफी मुश्किल होती है। जोनल रेल मंडल उपयोगकर्ता व सलाहकार समिति के सदस्य नीतेश लाल का कहना है कि वे रेलवे बोर्ड को इस सिलसिले में तत्काल फैसला लेने की जरूरत है।

रीवा के लिए भी ट्रेन की हुई है मांग

कई सामाजिक संगठनो द्वारा भोपाल से रीवा के लिए एक नई ट्रेन चलाने की कई बार मांग की जा चुकी है। क्यो कि रीवाचंल के अलावा एक सप्ताहिक ट्रेन रीवा के लिए चलती है त्योहारों के समय सभी ट्रेने हाउस फुल रहती है। रेलवे अधिकारियों को कहना है कि भोपाल रेल मंडल के सभी सांसदों की हाल ही में जोन के जीएम के साथ बैठक हुई है, जिसमें नई ट्रेनों के साथ ट्रेनों के स्टापेज बढ़ाने की बात सांसदों द्वारा कहीं गई। इन सुझाव व मांग के अनुसार प्रपोजल तैयार कर भोपाल रेल मंडल की ओर से रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा।

रेलवे ने पिछले सप्ताह की थी योजना की घोषणा

भोपाल स्टेशन पर यात्रियों को मिलने लगा सस्ता व पौष्टिक खाना, चार स्टॉल हुए शुरू

भोपाल स्टेशन से सफर करने वाले व यहां पर हाल्ट लेकर गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों को अच्छी खबर है। दरअसल रेलवे की ओर से पिछले सप्ताह यात्रियों को तीन रुपए में पानी, 20 व 50 रुपए में सस्ता व पौष्टिक खाना उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इस योजना की भोपाल स्टेशन पर शुरू हो गई है। यहां पर यात्रियों अब यह सुविधा मिलने लगी है। रेलवे की ओर से ट्रायल के रूप में अभी 4 स्टॉल खोले गए हैं। यात्रियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो जल्द ही इनकी संख्या बढ़ाकर 12 की जाएगी। यानी हर प्लेटफार्म के दोनों ओर एक-एक स्टॉल खोला जाएगा। भोपाल के अलावा मंडल के इटारसी व बीना स्टेशन पर यात्रियों के लिए सस्ता खाना मुहैया कराना शुरू कर दिया है। ये सस्ता खाना आईआरसीटीसी खुद उपलब्ध करा रही है।

130 ट्रेनों के यात्रियों को मिल सकेगा लाभ

रेलवे की सस्ता व पौष्टिक योजना के तहत भोपाल स्टेशन एक नंबर प्लेटफार्म पर नई बिल्डिंग के प्रवेश द्वारा के पास व बीना एंड पर एक-एक स्टॉल खोले गए है। इसी तरह 2-3 नंबर प्लेटफार्म एक-एक स्टॉल शुरू किए गए हैं। रेलवे की इस सुविधा से भोपाल से गुजरने वाली करीब 130 से अधिक ट्रेनों के यात्रियों को लाभ मिल सकेगा। खासतौर पर जनरल कोच के यात्रियों को यह सुविधा शुरू की गई है। इससे इन कोच में सफर करने वाले यात्री इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। भोपाल स्टेशन पर गुरुवार को करीब 185 से अधिक यात्रियों ने 20 व 50 रुपए में सस्ता खाना खरीदा। खाना खरीदने वाले यात्री शफीक खाना ने बताया कि रेलवे की यह अच्छी योजना है। इससे जनरल कोच के यात्रियों को विशेष रूप से लाभ मिल सकेगा।खाने की गुणवत्ता भी अच्छी है। हालांकि ट्रेनों में जनरल कोच कहां लगेगा, यह फिक्स नहीं रहता। इसलिए सामान्य यात्रियों तक ये खाना पहुंचेगा या नहीं? इसमें संशय है।

इन प्लेटफार्मों पर मिलेगा सस्ता खाना

फिलहाल रेलगाड़ियों के जनरल डिब्बों के यात्रियों को सस्ता खाना, स्नैक्स, कॉम्बो मील और किफायती दर पर पैक्ड पेयजल की सेवा भोपाल स्टेशन के एक,दो व तीन नंबर प्लेटफार्म पर ट्रायल के रूप में शुरू की गई है। आने वाले दिनों में सभी प्लेटफार्म पर दो-दो स्टॉल शुरू किए जाएंगे।

खाने में सात पुरी व छोले की सब्जी व अचार भी

- 20 रुपए में मिलेगा 7 पूरी 175 ग्राम- छोले 150 ग्राम की सब्जी साथ में दो आचार के पाउच।

- 50 रुपये के कॉम्बो मील में राजमा-चावल, खिचड़ी, कुल्चे छोले, छोले-भटूरे, पावभाजी या मसाला डोसा कुछ भी ले सकते हैं। इसके अलावा यात्रियों के लिए 200 मिलीमीटर पैकेज्ड के सीलबंद ग्लास या बोतल में उपलब्ध कराए जा रहा है। जिनकी कीमत 3 रुपये रखी गई है।

Tags

Next Story