शिवराज की ये कैसी सिंगल क्लिक, महीने भर बाद भी किसानों के खाते में जमा नहीं हुई राशि : कमलनाथ

भोपाल। मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सिंगल क्लिक योजना से राशि जमा करने को झूठ बताते हुए सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से उल्लेख किया कि अपनी झूठी घोषणाओं के लिए मशहूर शिवराज, अब आगामी चुनावों को देखते हुए एक बार फिर नई झूठी घोषणाओं में लग गए हैं। जबकि उनकी पूर्व की घोषणाओं का हश्र सबको पता है।
लाखों किसान कर रहे हैं इंतजार
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उल्लेख किया कि शिवराज ने तो अपनी घोषणा से "सिंगल क्लिक" का मतलब भी बदल दिया है ? उन्होंने 12 फरवरी को दावा किया था कि प्रदेश के 49 लाख 85 हज़ार किसानों के खाते में फसल बीमा की 7618 करोड़ की राशि उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से जमा करायी है। यह कैसा सिंगल क्लिक जो एक माह से अधिक बीत जाने के बाद भी अभी तक लाखों किसानों के खाते में राशि ही नहीं पहुंची ? जिन किसानों के खाते में पहुँची भी है, वह भी निकासी पर रोक के कारण व ऋण में समायोजन के कारण निकाल नहीं पा रहे हैं। वहीं लाखों किसान तो अभी उस सिंगल क्लिक का इंतज़ार ही कर रहे हैं। कमलनाथ ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब 2 वर्ष बाद मिले फसल बीमा की यह स्थिति है तो खराब फसलों के मुआवजे की स्थिति को ख़ुद समझा जा सकता है ? बेहतर हो शिवराज, पहले अपनी पुरानी अधूरी घोषणाओं को पूरा करें , फिर प्रदेश की जनता को गुमराह करने के लिए नई घोषणाएं करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS