साफगोई से यह क्या कह बैठे कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा, विधायक पीसी शर्मा मिश्रा से असहमत, भाजपा का तंज

साफगोई से यह क्या कह बैठे कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा, विधायक पीसी शर्मा मिश्रा से  असहमत, भाजपा का तंज
X
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा द्वारा साफगोई से दिए गए एक बयान से विवाद पैदा हो गया है। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा है कि वे मिश्रा की राय से सहमत नहीं हैं। दूसरी तरफ भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने मिश्रा के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि हम केके मिश्रा को सैल्यूट करते हैं।

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा द्वारा साफगोई से दिए गए एक बयान से विवाद पैदा हो गया है। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा है कि वे मिश्रा की राय से सहमत नहीं हैं। दूसरी तरफ भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने मिश्रा के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि हम केके मिश्रा को सैल्यूट करते हैं।

आलोचना में कांग्रेस को भी नहीं बख्शा

केके मिश्रा ने कहा है कि चुनावों में राजनीति का स्तर गिरा है। विकास के नाम पर अब चुनाव नहीं होते, चुनाव दंगों में तब्दील होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों में धर्म का दुरुपयोग हो रहा है। दौलत के दम पर चुनाव लड़े जा रहे हैें। वर्तमान राजनीति का स्तर लोकतंत्र के लिए खतरा है। मिश्रा ने कहा कि राजनैतिक दलों में सब शामिल हैें और मैं भी दूध का धुला नहीं हूं। चुनावी राजनीति सामाजिक बुराई बन गई है। सामाजिक बुराई में सभी दल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि साफगोई से दे रहा हूँ बयान, कोई राजनीतिक दल अछूता नहीं।

पीसी ने कहा- मैं सहमत नहीं

केके मिश्रा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि वे केके मिश्रा से सहमत नहीं हैं। राजनीति का स्तर कांग्रेस ने नहीं भाजपा ने गिराया है। साम, दाम, दण्ड, भेद की राजनीति कांग्रेस नहीं भाजपा करती है।

सलूजा ने कहा- मिश्रा को लगी गहरी चोट

भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केके मिश्रा को कोई गहरी चोट पहुंची है। कांग्रेस में असहज मिश्रा ने कमलनाथ पर ही निशाना साधा है। केके मिश्रा कमलनाथ कांग्रेस की बात कर रहे हैं, हम केके मिश्रा को सैल्यूट करते हैं।

Tags

Next Story