ऐसा क्या हुआ कि पति ने फांसी लगा ली और पत्नी ने खुद को आग के हवाले कर दिया

ऐसा क्या हुआ कि पति ने फांसी लगा ली और पत्नी ने खुद को आग के हवाले कर दिया
X
पति-पत्नी में कोई बेवफाई कर जाए तो बात कहां तक पहुंच जाती है, इसका उदाहरण है यह मामला। इसकी वजह से पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली तो पत्नी ने पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। अब वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।

भोपाल। टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित माता मंदिर के पास पीएचई कॉलोनी से लगी मल्टी में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब पौने दो बजे बल्लभ भवन के ऑपरेटर ने पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने पत्नी की बेवफाई का जिक्र किया है। दरअसल, उसकी पत्नी चार साल के बच्चे को लेकर प्रेमी के साथ चली गई थी। पति की आत्महत्या की खबर मिलते ही पत्नी शुक्रवार सुबह लौट आई। घर लौटते ही उसने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया। किसी तरह आग बुझाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उसकी हालत नाजुक बनी है।

नीलेश सोमकुवर ने बताया कि वह 12 नंबर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहता है। वर्ष 2014 में उसके भाई गोलू उर्फअक्षय सोमकुवर (26) ने सुधा शुक्ला से शादी की थी। गोलू बल्लभ भवन में लिफ्ट ऑपरेटर की नौकरी करता था। गोलू के साथ मां और उसकी पत्नी सुधा समेत चार साल का बेटा रहता था, जबकि बहन की शादी हो गई है और वह भी अपने परिवार के साथ अलग रहती है। करीब डेढ़ साल पहले गोलू की पत्नी सुधा की दोस्ती मोहल्ले में रहने वाले एक युवक से हो गई थी। दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी यह बात गोलू को पता चल गई थी। नवरात्रि के एक दिन पहले सुधा अपने चार साल के बेटे को लेकर उक्त युवक के साथ चली गई। दोनों पंचशील नगर में किराये के मकान में रह रहे थे।

पत्नी से कर चुका था घर आने की विनती

गोलू की मां कुसुम सोमकुवर ने बताया कि गोलू पत्नी और बेटे के चले जाने से काफी परेशान था। गोलू पत्नी को कॉल करता था, लेकिन वह कॉल रिसीव नहीं करती थी। गोलू पत्नी को साथ ले जाने वाले युवक से बातचीत करता था। गोलू पत्नी के अलावा उसे ले जाने वाले युवक से भी विनती कर चुका था कि पत्नी को घर भेज दो मेरी बदनामी हो रही है, लेकिन पत्नी नहीं लौटी।

तीन दिन पहले काटी थी हाथ की नस

पत्नी के घर नहीं लौटने के कारण गोलू इस कदर परेशान हो गया था कि उसने आत्महत्या करने का मन बना लिया था। करीब चार दिन पहले उसने फांसी लगाने का प्रयास किया, लेकिन मां की नजर पड़ गई और उसकी जान बच गई। अगले ही दिन गोलू ने हाथ की नस काट ली थी। मां उसे अस्पताल लेकर पहुंची थी। समय पर इलाज मिलने के कारण गोलू की इस बार भी जान बच गई। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात गोलू फांसी लगाने में कामयाब हो गया। हालांकि इस बार भी मां ने उसे बचाने का पूरा प्रयास किया था, लेकिन गोलू ने खुद को कमरे में बंद कर रखा था। किसी तरह पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर गोलू को मां अस्पताल लेकर पहुंची थी, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

घर पहुंचकर सुधा ने किया आत्मदाह

गोलू की आत्महत्या की खबर सुनते ही सुधा शुक्रवार सुबह पति के घर पहुंची। वह साथ में पेट्रोल और लाइटर लेकर आई थी। उसने पेट्रोल छिड़कर लाइटर से खुद को आग लगा ली। परिजन किसी तरह उसे आग की लपटों से बचाकर एंबुलेंस से हमीदिया अस्पताल ले गए। वहां सुधा का इलाज चल रहा है। सुधा गंभीर रूप से झुलसी है और उसकी हालत नाजुक है। पुलिस ने उसके बयान दर्ज कर लिए है।

इनका कहना है-

पुलिस ने मृतक गोलू उर्फ अक्षय के पास से सुसाइड नोट जब्त किया है, जबकि आग से झुलसी उसकी पत्नी सुधा के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। मामले में अभी जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद घटना की सही जानकारी सामने आ सकेगी।

संजू कामले, थाना प्रभारी टीटी नगर

Tags

Next Story