गेहूं निर्यातकों को रेलवे रैक साइड पर रैक लोडिंग और लॉजिस्टिक्स मिलेगा, डीआरएम ने इन्हें दिया आश्वासन

भोपाल। मध्यप्रदेश के गेंहू को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक विकास नरवाल ने रेलवे भोपाल के डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय से भेंट कर विस्तृत चर्चा की। डीआरएम बंदोपाध्याय से हुए चर्चा में मंडी बोर्ड के एमडी ने राज्य में स्थित विभिन्न रेलवे रैक प्वॉइंटों से रेलवे रैकों की उपलब्धता पर जोर दिया, ताकि व्यापारियों एवं निर्यातकों को माल भेजने में आसानी हो सकें।
यह मिला आश्वासन
इस दरम्यान बंदोपाध्याय द्वारा प्रदेश से से गेंहू निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे से पूरा-पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रैक लोडिंग, रैक इंडेंट की व्यवस्था, रेलवे रैक साइड पर लॉजिस्टिक की व्यवस्था, फ्रीक्वेंट रैक मूवमेंट आदि अन्य विषयों पर रेलवे से पूरे सहयोग देने की बात कही। इस दरमियान मंडी बोर्ड के अपर संचालक डीके नागेन्द्र, असिस्टेंट कमर्शियल मैनेजर पश्चिम मध्य रेलवे धर्मेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS