जब मोदी से मिलने पैदल ही दिल्ली पहुंचे सागर के छोटेलाल, देखते ही प्रधानमंत्री ने लगा लिया गले

भोपाल। सागर जिले देवरी कस्बा के रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता छोटेलाल अहिरवार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) के पक्के भक्त हैं। वे मोदी से मिलने पैदल ही देवरी से दिल्ली पहुंच गए। प्रधानमंत्री मोदी को जब यह सूचना मिली तो उन्होंने न सिर्फ छोटे लाल से सहज मुलाकात की, बल्कि उन्हें गले भी लगा लिया। इस दौरान मोदी ने छोटे लाल से उनके घर परिवार के बारे में बात की और सरकार द्वारा चलाई जा रही हितग्राही योजनाओं के बारे में फीडबैक भी लिया।
सागर जिले के देवरी कस्बा के रहने वाले छोटेलाल अहिरवार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन करोड़ों समर्थकों में से एक हैं, जिन्हें विपक्षी दल भक्त की संज्ञा देते हैं। छोटे लाल, भाजपा के एक छोटे से कार्यकर्ता हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े फैन हैं। उन्होंने संकल्प लिया कि वे मोदी से मिलने पदयात्रा करेंगे, चाहे जो कठिनाई आए। अपने संकल्प अनुसार वे पैदल ही दिल्ली के लिए निकल पड़े। भाजपा के चिन्ह युक्त कपड़ें पहनकर और सीने पर मोदी का पोस्टर चिपका कर छोटे लाल पदयात्रा करते हुए दिल्ली पहुंच गए और प्रधानमंत्री आवास के सुरक्षा कर्मियों के जरिए स्टाफ को जानकारी दी। पीएम मोदी की अनुमति के बाद अधिकारियों ने छोटे लाल की मुलाकात मोदी से कराई। लगभग सात मिनट की मुलाकात में मोदी ने छोटे लाल के घर परिवार, पार्टी के प्रति सेवा के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही हितग्राही मूलक योजना की जमीनी हकीकत के बारे में जानकारी ली। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे लाल को गले लगा लिया। जिससे छोटे लाल की खुशी का ठिकाना न रहा और वे भावविभोर हो गये।
वीडी ने की फोन पर बात
इसकी जानकारी लगते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (Bjp State President) एवं सांसद वीडी शर्मा ने पार्टी के सागर जिलाध्यक्ष को छोटे लाल के घर भेजकर जिलाध्यक्ष के माध्यम से छोटे लाल से फोन पर बात की। शर्मा ने छोटे लाल को प्रधानमंत्री से सहज मुलाकात होने पर छोटे लाल को बधाई दी। छोटे लाल ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से कहा कि वे जल्द ही उनसे मुलाकात करने भोपाल आएंगे। शर्मा ने उन्हें आमंत्रित करते हुए कहा कि वे छोटे लाल का सम्मान करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS