मुख्यमंत्री शिवराज ने किसानों की आय दोगुना होने की बात कही तो कमलनाथ ने इस तरह घेरा

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कहा है कि केंद्र और राज्य के संयुक्त प्रयास से मप्र में किसानों की आय दोगुना से भी अधिक हो गई है। प्रदेश का किसान खुशहाल है। किसानों के कर्ज का ब्याज सरकार भर रही है। उनके इस कथन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ कुछ सवाल उठाए हैं।
कमलनाथ ने इस तरह घेरा शिवराज को
कमलनाथ ने एक ट्वीट के जरिए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज जी आज आपने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में रीवा में घोषणा की कि मध्यप्रदेश में किसानों की आमदनी दोगुनी से अधिक हो गई है। मध्यप्रदेश विधानसभा में आपके वर्तमान कार्यकाल में विधायकों ने अनेक बार किसानों की आमदनी दोगुनी होने को लेकर सवाल पूछा है लेकिन एक सवाल के उत्तर में भी किसानों की आमदनी दोगुनी होने की बात आपकी सरकार ने नहीं बताई। 22 मार्च 2022 को कृषि पर बनी स्थायी समिति ने संसद में अपनी रिपोर्ट पेश कर बताया था कि मध्य प्रदेश के किसानों की मासिक आय 9740 रुपए से घटकर ₹8339 हो गई है। कमलनाथ ने कहा कि मैं आपसे जानना चाहता हूं कि वह कौन सी रिपोर्ट और कौन सा अध्ययन है जिसके आधार पर आपने किसानों की आमदनी दोगुनी से अधिक होने का दावा किया है। कृपया उस रिपोर्ट को सार्वजनिक कीजिए, अगर मध्य प्रदेश के किसान उस रिपोर्ट को सत्य मान लेंगे तो मैं स्वयं आपका अभिनंदन करूंगा।
क्योंकि सच्चाई यह है कि आपने मध्य प्रदेश के 34 लाख से अधिक किसानों को डिफाल्टर बना दिया है। आपने किसान कर्ज माफी बंद करके किसानों के ऊपर अत्याचार किया है। आपने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दिया जाने वाला बोनस समाप्त कर दिया है। आपने ओलावृष्टि और अतिवृष्टि के शिकार हुए किसानों को आज तक मुआवजा नहीं दिया है। मध्य प्रदेश के इतिहास में आपसे ज्यादा किसान विरोधी मुख्यमंत्री कोई नहीं हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS