जब CM शिवराज ने सिलवाया सूट, दर्जी का बिगड़ गया मूड, जानिए दिलचस्प किस्सा

Shivraj Singh Chouhan : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का दौर जारी हैं। चुनावों को लेकर पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री का दौर भी शुरू हो चुका है। सीएम शिवराज को एक बार फिर सत्ता में लाने के लिए बीजेपी हर दांव पेंच खेल रही है। चुनाव के इसी शोरगुल में सीएम शिवराज और पीएम मोदी के बीच का एक किस्सा याद आता है, जिसकी एक दिलचस्प कहानी है।
दिलचस्प किस्सा उस समय का है जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मध्य प्रदेश आए थे। पीएम मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को करना था। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए सीएम शिवराज अपने लिए एक सूट सिलवाना चाहते थे। इसके लिए जयपुर से दर्जी को बुलाया गया था।
दरसअल, साल 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी को सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश इन्वेस्टर समिट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था। इस समिट में टाटा, अंबानी, अडानी से लेकर देश के तममा उद्योगपति शाामिल हो रहे थे। और इसी खास मौके पर सीएम शिवराज को सूट पहनना था। क्योंकि समिट में पीएम मोदी के अलावा देश के नामचीन उद्योगपति आ रहे थे।
सीएम शिवराज की सूट पहनने की इच्छा के बाद जयपुर से एक बड़े दर्जी को विशेष तौर पर बुलाया गया। दर्जी ने भोपाल में सीएम शिवराज के सूट की माप लिया और सीएम का सूट तैयार किया। सूट का रंग हल्का नीला था। जब सीएम शिवराज ने सूट को पहना तो दर्जी को उसमें कई खामियां नजर आई। इसके बाद दर्जी ने सूट में कई बदलाव किए। इसके बाद सीएम शिवराज संतुष्ट हुए और सूट पहनकर पीएम मोदी का स्वागत किया, लेकिन दर्जी सूट की फीटिंग को लेकर संतुष्ट नहीं थे।
पीएम मोदी के जाने और इन्वेस्टर समिट संपन्न होने के बाद जब दर्जी से पूछा गया कि वह सीएम शिवराज के सूट से संतुष्ट क्यों नहीं थे। इसपर दर्जी ने कहा कि सीएम शिवराज बहुत दुबले हैं। उनकी बॉडी पर हल्के रंग की ड्रेस नही जमती है। सूट का कंधा उनके शरीर पर टिकता ही नहीं है। इसलिए सीएम शिवराज पर सूट खुलता नहीं है। इसके बाद से सीएम शिवराज भी समझने लगे हैं कि उनपर सूट नहीं जंचता है। इसी कारण अक्सर वह कुर्ता पायजामा या अन्य ड्रेस पहने दिखते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS