संदिग्ध डस्टर गाड़ी की घेराबंदी कर रोका तो पुलिस को मिल गया यह अपराधी, डेढ़ लाख का गांजा जब्त

संदिग्ध डस्टर गाड़ी की घेराबंदी कर रोका तो पुलिस को मिल गया यह अपराधी, डेढ़ लाख का गांजा जब्त
X
एक व्यक्ति डस्टर कार में परवलिया बाय पास ब्रिज के पास अवैध मादक पदार्थ गाँजा लेकर ग्राहक को सप्लाई करने के फिराक खड़ा था। भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने इसे घेराबंदी का पकड़ा तो यह बड़ा तस्कर निकला। उसके पास से डेढ़ लाख रुपए का गांजा बरामद हुआ है। आरोपी कम दाम में मादक पदार्थ गांजा खरीदकर अवैध लाभ कमाने की नियत से फुटकर ग्राहक ढूडकर बेचने की फिराक में आया था।

भोपाल। राजधानी की थाना क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक तस्कर के कब्जे से 8 लख की लग्ज़री कार में 1.40 लाख रुपए का गांजा पकड़ा है। शनिवार को पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति डस्टर कार क्रमांक एमपी40/सी.एल/2507 परवलिया बाय पास ब्रिज के पास अवैध मादक पदार्थ गाँजा लेकर ग्राहक को सप्लाई करने के फिराक में आने वाला है। सूचना पर डीआईजी के निर्देश पर टीम गठित कर मुखबिर के बताए क्षेत्र में मोर्चाबंदी की गई। बताई गई संदिग्ध डस्टर गाडी दिखी जिसमे एक व्यक्ति बैठा था। डस्टर वाहन में सवार व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने से उसे घेराबंद्धी कर रोका गया व पूछताछ की तो पूछताछ में अपना नाम विनोद मीणा पिता दीवान सिंह मीणा उम्र 30 साल निवासी ग्राम सतीसी थाना नटेरन जिला विदिशा का होना बताया। उसकी तलाशी ली गई तो वाहन में एक प्लास्टिक की बोरी रखी थी। जिसकी जांच उपरांत उसमें मादक पदार्थ गांजा पाया गया। विनोद मीणा के द्वारा बताया गया की अवैध लाभ कमाने के मकसद से कम दाम में मादक पदार्थ गांजा लाकर फुटकर ग्राहको को बेचने की फिराक में आया था। जिसे मौके पर क्राइम ब्रांच भोपाल पुलिस की टीम द्वारा घेराबंद्धी कर धर दबोचा।

आरोपी से जप्त सामग्री

आरोपी मीणा के कब्जे से कुल 20 किलो मादक पदार्थ गाँजा कीमती करीबन 1 लाख 40 हजार रुपये व 01 चार पहिया डस्टर वाहन वाहन कीमती 08 लाख रूपये कुल मशरूका 09 लाख 40 हजार को विधिवत् जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर प्रकरण में अन्य सूत्रो की पतारसी की अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Tags

Next Story