जब पीड़ित ने नहीं ली शिकायत वापस तो महिला थाना प्रभारी ने जूती से पीटा

मुरैना। CM हेल्पलाइन नंबर आम लोगों की शिकायत करने का एक जरिया है , जिससे उससे उसकी समस्या का हल मिल जाता है। लेकिन एक युवक को CM हेल्पलाइन पर शिकायत करना भारी पड़ गया , यहां तक की उसे जेल भी जाना पड़ा। दरअसल यह पूरा मामला मुरैना के सिहौनियां थाना क्षेत्र का है। जहां धर्मेंद्र तोमर की CM हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत को दूर करने की बजाय पुलिस ने बलपूर्वक उस शिकायत को ही बंद करवाना चाहा। पुलिसकर्मी युवक को घर से उठा ले गए।
पुलिस ने उसे लॉकअप में बंद कर मां के सामने बेरहमी से पीटा। मुरैना के सिहौनियां थाना की प्रभारी रूबी तोमर ने भी जूती निकालकर युवक की पिटाई की। पुलिस की पिटाई से उसके शरीर पर निशान पड़ गए। हालात ऐसी हो गई है कि युवक को लाठी के सहारे चलना पड़ रहा है।इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि युवक और पुलिसकर्मियों के बीच बहस हो रही है। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी उसका हाथ पकड़ लेता है और उसे थाने चलने के लिए कहने लगता है।
पुलिस बिना किसी नोटिस की आई और युवक को आपने साथ लें गई ,युवक का नाम धर्मेंद्र तोमर बताया जा रहा है ,वह घर में अकेला ही कमाने वाला है। पुलिस ने उसकी इतनी बेहरहमी से पिटाई की वह डंडे का सहारा लेकर चल राहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS