भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में दुकान में थूकने से किया मना तो पिता-पुत्र पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया

भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में  दुकान में थूकने से किया मना तो पिता-पुत्र पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया
X
अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित सेमरा चौराहा पर पेंटर गैंग ने पंचर की दुकान का संचालन और उसके बेटे पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। घटना मंगलवार शाम करीब 6 बजे के आसपास की है। गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित सेमरा चौराहा पर पेंटर गैंग ने पंचर की दुकान का संचालन और उसके बेटे पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। घटना मंगलवार शाम करीब 6 बजे के आसपास की है। गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, दुकानदार के बेटे की आरोपियों से मंगलवार सुबह दुकान के अंदर थूकने की बात को लेकर कहासुनी हुई थी। कहासुनी के बाद पिता-पुत्र से विवाद करने के बाद वह लौट गए थे। शाम को आरोपी तलवार लेकर दुकान पर पहुंचे और हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। एसआई राजकुमार गौतम ने बताया कि दिनेश राय पिता राजाराम राय (50), एकतापुरी कॉलोनी अशोका गार्डन में रहते हैं। उनकी सेमरा चौराहा पर पंचर की दुकान है। दुकान पर वे और उनका बेटा गुलशन बैठता था। मंगलवार सुबह दुकान पर पिता-पुत्र बैठे थे, तभी स्टेशन बजरिया की पेंटर गैंग के बदमाश अमन, देवेंद्र, मोनू समेत आधा दर्जन वहां पहुंचे। इस दौरान अमन ने दुकान से पानी लिया और वहीं मुंह धोकर थूकने लगा। गुलशन ने उसे कहा कि दुकान के बाहर थूको यहां हम लोग काम करते हैं। इस बात को लेकर गुलशन से अमन की कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ने पर गुलशलन के पिता दिनेश राय ने आरोपियों को समझाइश दी। इसके बाद आरोपी धमकाते हुए चले गए।

शाम को दुकान पर घेरा

सुबह तो आरोपी चले गए थे, लेकिन शाम को वे दौबारा दुकान पर पहुंचे और दिनेश राय को धमकाते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान अमन ने तलवार से उन पर हमला कर दिया। पिता के साथ मारपीट होते देख गुलशन ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उससे भी मारपीट कर दी। तलवार दिनेश राय के सिर के पीछे की तरफ गर्दन के पास लगी है, जबकि बीच-बचाव में गुलशन भी तलवार लगने से घायल हुआ है। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags

Next Story