VIDEO : कौन बड़ा तैराक ? की शर्त लगाकर उफनती नदी में कूदे दो युवक, एक 3 घंटे से लापता

VIDEO : कौन बड़ा तैराक ? की शर्त लगाकर उफनती नदी में कूदे दो युवक, एक 3 घंटे से लापता
X
पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर, तलाश में जुटी टीम। पढ़िए पूरी खबर-

राजगढ़। शर्त लगाकर नदी में दो युवक कूद गए, जिनमें से एक युवक ने तो किनारा पा लिया लेकिन एक युवक का तीन घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चला है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ओर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है। रेस्क्यू टीम लापता युवक की खोज में लग गई है।

यह मामला खिलचीपुर से बहने वाली गाढ़ गंगा नदी का है। आज शनिवार को नदी पूरे उफान पर बह रही है, जिसकी वजह से यहां स्थित छोटे पुल पर भी पानी चढ़ा हुआ है। इस बीच शहर खिलचीपुर के रामबाबू और ओमप्रकाश मालवीय नाम के दो युवक अपने आप को बड़ा तैराक सिद्ध करने के लिए इस उफनती नदी में कूद गए।

करीब 15 मिनट बाद रामबाबू मुखिया जिस जगह दोनों युवक कूदे थे वहां से करीब 1 किलोमीटर दूर किनारे लग गया लेकिन ओम प्रकाश मालवीय का 3 घंटे बाद भी कोई पता नहीं लग सका। ऐसे में घटना की सूचना पुली को दी गई पुलिस ने पहुंचने के बाद रेस्क्यू टीम को बुलाया है। आसपास खड़े प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों के बीच कूदने के बाद कौन पहले बाहर आता है इस तरह की शर्त लगाई गई थी। फ़िलहाल पुलिस और रेस्क्यू टीम लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है।



Tags

Next Story