कौन बनेगा वोटर नंबर-1 : हॉट सीट पर बैठे 227 लोग, 155 ने दिए सही जवाब, मिले गिफ्ट

कौन बनेगा वोटर नंबर-1  : हॉट सीट पर बैठे 227 लोग, 155 ने दिए सही जवाब, मिले गिफ्ट
X
भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना, राजनैतिक दलों को राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल का दर्जा देने वाला विभाग सहित मतदाता और मतदान से जुड़े कई सवाल पहली बार राजधानी में मतदाताओं ने दिए।

भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना, राजनैतिक दलों को राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल का दर्जा देने वाला विभाग सहित मतदाता और मतदान से जुड़े कई सवाल पहली बार राजधानी में मतदाताओं ने दिए।दरअसल, एमपी नगर स्थित डीबी मॉल में कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर कौन बनेगा वोटर नंबर-1 कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर आशीष सिंह ने मतदाताओं से सवाल किए। सवालों के सही जवाब देने वाले 155 लोगों को दिवाली के गिफ्ट हैंपर, डिस्काउंट कूपन और मूवी टिकट भी दिए गए। इस मौके पर कौन बनेगा करोड़पति की सीट पर बैठने वाली जहांगीराबाद कन्या उमावि की प्राचार्य ऊषा खरे ने भी इस आयोजन में हिस्सा लेकर सही जवाब दिए।

खरे ने बताया कि अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर सवालों के जवाब देना आसान था, लेकिन अपने जिले के कलेक्टर के सामने बैठने पर मुझे नर्वस फील हुआ। पहली बार मतदाताओं की जागरूकता के लिए रखे गए कार्यक्रम में 227 लोगों ने हिस्सा लिया। कलेक्टर ने सवाल किया कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना कब हुई, जिस पर जवाब मिला 25 जनवरी 1950। मालूम हो कि कलेक्टर खुद भी केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर सवालों के जवाब दे चुके हैं।

मतदान का समय, मतगणना की तारीख भी पूछी

कलेक्टर ने हॉट सीट पर बैठीं पहली बार वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने वाली युवतियों से पूछा कि इस विधानसभा चुनाव में मतदान का समय क्या रहेगा। जिस पर एक युवती ने बताया कि सुबह सात से शाम छह बजे तक। मतगणना की तारीख के सवाल पर भी तीन दिसंबर का सही जवाब मिला। प्रतिभागियों को एक सवाल में चार ऑप्शन दिए गए थे। जिसमें से एक सही ऑप्शन का चुनाव करना था।

Tags

Next Story