जेल विभाग में थोकबंद तबादले, जेलर भी सरकार ने हटाए

जेल विभाग में थोकबंद तबादले, जेलर भी सरकार ने हटाए
X
जेलर, सहायक और 72 जेलकर्मियों का हुआ ट्रांसफर

भोपाल - जेल विभाग ने जेलर, सहायक जेलर और सहित 72 जेलकर्मियों के तबादले किए हैं। खासतौर से जिला से जेल से उप जेल में ट्रांसफर किए गए हैं। इसमें जेल विभाग के अंतर्गत पदस्थ कर्मचारी शामिल है। तबादला नीति के तहत स्वेच्छा और प्रशासनिक आधार पर तबादला किया गया है। इस संबंध में जेल विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

आदेश के मुताबिक 20 जेलकर्मी, इसमें सहायक ग्रेड-3, 2, शिक्षक, उप उद्योग अधीक्षक और फार्मासिस्ट को एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर किया है। खासतौर पर निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई भी कर्मचारी आदेश के बाद रिलीव नहीं होता है तो छुट्टी भी मंजूरी नहीं की जाएगी। जेल विभाग ने अनिवार्य किया है कि सभी कर्मचारियों को 3 सप्ताह के अंदर नवीन पदस्थापना में ज्वाइनिंग करनी होगी। इसी तरह 27 सहायक जेलरों केद्रींय जेल से जिला जेल और उप जेलों में ट्रांसफर किया गया है। पिछले दो सालों के बाद ट्रांसफर किए गए हैं। वहीं भोपाल केंद्रीय जेल के अधीक्षक दिनेश कुमार नरगावे को जेल मुख्यालय में पदस्थ किया गया है। दतिया जेल अधीक्षक दिनेश कुमार इमले को भोपाल बुलाया गया है। जेल विभाग ने 25 अधीक्षक, उप जेल अधीक्षकों का ट्रांसफर किया है। ट्रांसफर के बाद छुट्टी के लिए जीएडी की तरफ से ही अनुमति मिलेगी।

Tags

Next Story