MP Politics : कांग्रेस को आखिर क्यों बदलना पड़ा अपना उम्मीदवार, जानें दूसरी सूची से जुड़ी बात

MP Politics : कांग्रेस को आखिर क्यों बदलना पड़ा अपना उम्मीदवार, जानें दूसरी सूची से जुड़ी बात
X
एमपी विधानसभा सीटों में प्रत्याशियों का फेरबदल जारी है। दतिया की सीट पर कांग्रेस ने पहले अवधेश नायक को मैदान में उतारा था। लेकिन जब पार्टी ने दूसरी सूची जारी की तो प्रत्याशी बदल दिए।

भोपाल। एमपी विधानसभा सीटों में प्रत्याशियों का फेरबदल जारी है। दतिया की सीट पर कांग्रेस ने पहले अवधेश नायक को मैदान में उतारा था। लेकिन जब पार्टी ने दूसरी सूची जारी की तो प्रत्याशी बदल दिए। राजेंद्र भारती को फिर से मौका दे दिया गया। आखिर क्यों? चलिए इस बात पर प्रकाश डालते हैं।

दतिया जिले से आखिरकार कांग्रेस पार्टी को अपने पूर्व से घोषित उम्मीदवार अवधेश नायक का टिकट काटकर राजेंद्र भारती को उम्मीदवार घोषित करना पड़ा। दूसरी सूची में दतिया का उम्मीदवार बदल दिया गया। हुआ दरअसल यह कि अवधेश नायक के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असंतोष उपज चुका था जो उन पर भारी पड़ा, और राजेंद्र भारती अंतिम दौर में टिकट पाने में कामयाब रहे।

भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले अवधेश नायक को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। दतिया के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के नाम खुला पत्र लिखा था और उसमें कहा था कि, अवधेश नायक को पार्टी ने उम्मीदवार बनाकर स्थानीय कार्यकर्ताओं की भावनाओं को गहरी चोट पहुंचाई है।

दतिया उन 66 सीटों में से एक है, जहां कांग्रेस पार्टी पिछले तीन चुनावों में नहीं जीत पाई है। उन कमजोर सीटों पर पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लिए कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को जिम्मेदारी सौंपी थी। चार महीने के दौरे में, दिग्गी ने सभी सीटों पर कई जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पिछले महीने ही नाथ को रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद अवधेश नायक को मैदान में उतारने का फैसला लिया गया, लेकिन मूल कार्यकर्ताओं की अनदेखी कांग्रेस पार्टी को भारी पड़ी और विरोध प्रदर्शन भी झेलना पड़ा। इसके कारण ही कांग्रेस को मजबूर होकर दतिया सीट पर अपना प्रत्याशी बदलना पड़ा।

Tags

Next Story