कमलनाथ ने क्यों कहा, शिवराज ने आनन-फानन में लिया कोरोना से प्रतिबंध हटाने का फैसला

कमलनाथ ने क्यों कहा, शिवराज ने आनन-फानन में लिया कोरोना से प्रतिबंध हटाने का फैसला
X
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जल्दबाजी में कोरोना के कारण लगे प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि संक्रमण फिर बढ़ता है तो क्या इसकी जवाबदारी वे लेंगे?

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जल्दबाजी में कोरोना के कारण लगे प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि संक्रमण फिर बढ़ता है तो क्या इसकी जवाबदारी वे लेंगे? उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के तमाम प्रतिबंध भाजपा के लिए तो पहले से ही नही थे, अब भाजपा के पिछले दिनो संपन्न भोपाल के जम्बूरी मैदान के मेगा आयोजन के बाद आज से मध्यप्रदेश की आम जनता के लिए भी यह तमाम प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। नाथ ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि शिवराज सरकार ने जल्दबाज़ी में यह निर्णय लिया है।

चरणबद्ध तरीके से प्रदान करना थी छूट

कमलनाथ ने कहा कि ऐसे समय जब देश में 1 लाख 28 हजार 455 एक्टिव केस है। पिछले 24 घंटे में देश में 10 हज़ार से अधिक केस सामने आए हैं। तीसरी लहर को लेकर विश्व भर में आशंका व्यक्त की जा रही है। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अभी तक वैक्सीन लगी नही हैं। कई पात्र लोगों का अभी तक वैक्सिनेशन होना बाक़ी है। तब यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को एकदम से तमाम प्रतिबंध हटाने की बजाय धीरे-धीरे , चरणबद्ध तरीक़े से प्रतिबंधो को शिथिल करते हुए छूट प्रदान करना थी।

जनता को भगवान भरोसे छोड़ा

कमलनाथ ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि सरकार ने जनता को अब भगवान भरोसे छोड़ दिया है, वह अपनी ज़िम्मेदारी से भाग रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार ने इस निर्णय के पूर्व कोरोना गाइडलाइन के पालन की सम्पूर्ण व्यवस्था कर ली है ? सरकार के इस निर्णय के बाद यदि संक्रमण बढ़ता है, जनहानि होती है तो क्या सरकार उसकी ज़िम्मेदारी लेगी?

Tags

Next Story