MP Chunav 2023: महाराज सिंधिया के इन बफादारों को क्यों नहीं मिला टिकट?

MP Chunav 2023: महाराज सिंधिया के इन बफादारों को क्यों नहीं मिला टिकट?
X
मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनावांे का मतदान इसी महीने की 17 तारीख को होना है। वही चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे। प्रदेश में बीजेपी ने चुनावों में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए है। तो वही नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।

MP Chunav 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनावांे का मतदान इसी महीने की 17 तारीख को होना है। वही चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे। प्रदेश में बीजेपी ने चुनावों में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए है। तो वही नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। मध्यप्रदेश बीजेपी ने महाराज सिंधिया के लगभग सभी समर्थकों को टिकट दिया है, लेकिन महाराज के कुछ बफादार ऐसे भी है जिन्हें टिकट नहीं मिला। ये वही नेता और विधायक है जो कमलनाथ की सरकार गिराने के लिए महाराज सिंधिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चले थे।

इन समर्थकों को मिला टिकट

बीजेपी ने महाराज के कई विधायक और करीबी नेताओं को टिकट नहीं दिया जबकि पार्टी ने चुनाव हारी इमरती देवी को टिकट दिया है। इमरती देवी डबरा सीट से उपचुनाव हार गई थी। बीजेपी ने सिंधिया समर्थक प्रद्युमन सिंह तोमर , रघुराज सिंह कंसाना, कमलेश जाटव, जजपाल सिंह जज्जी, प्रभुराम चौधरी, तुलसीराम सिलावट, सुरेश धाकड़ महेंद्र सिंह सिसोदिया, गोविंद सिंह राजपूत, हरदीप सिंह डंग, बृजेंद्र सिंह यादव, मोहन सिंह राठौड़, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, बिसाहू लाल साहू और एदल सिंह कंसाना को टिकट दिया हैं। वही हाटपिपलिया से मनोज चौधरी को टिकट दिया हैं।

इन समर्थको को नहीं मिला टिकट

बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में सर्वे के आधार पर टिकट दिए है। इसी के चलते पार्टी ने 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में आए मुन्नालाल गोयल, ओपीएस भदौरिया, रक्षा संतराम सिरौनिया, जसवंत जाटव और रणवीर जाटव को उनकी स्थिति ठीक नहीं होने के चलते टिकट नहीं दिया। जबकि सिंधिया के करीब 20 नेता जिनकी सर्वे रिपोर्ट ठीक होने पर टिकट दिया है। इस लिस्ट में सरकार के कई मंत्री भी शामिल है।

Tags

Next Story