नरोत्तम मिश्रा ने क्यों कहा- कांग्रेस विघटन की कगार पर ,अंतिम क्षण का इंतजार, यह भी बोले मिश्रा

भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस अब विघटन और बिखरने की कगार पर है, क्षण कौन सा होगा उसका हमें इंतजार है। उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के कुशल मार्गदर्शन से हमने राज्य सभा की सीटों को जीता है । मिश्रा अपने निवास में मीडिया से बात कर रहे थे।
महापौर को लेकर कांग्रेस में घमासान
डॉ मिश्रा ने कहा महापौर चुनाव को लेकर जिस तरह से प्रदेश कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है वह सभी के सामने हैं। उनकी अनुशासन समिति के सदस्य चले गए, ग्वालियर में जिलाध्यक्ष धरने पर बैठे हुए हैं । बुरहानपुर में इस्तीफा हुआ है ,जबकि रतलाम की मेयर पद के लिए प्रत्याशी का फैसला पिता और पुत्र की वजह से नहीं हो पा रहा है। इसका सीधा सा मतलब है कि कांग्रेस अब पूरी तरह से बिखरने के कगार पर आ गई है।
भाजपा में मिलजुल कर निर्णय
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ,केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में भाजपा ने राज्यसभा चुनाव में सफलता प्राप्त की है। इसके लिये सभी विजयी उम्मीदवार बधाई के पात्र है। एक सवाल पर डॉ मिश्रा ने कहा कांग्रेस में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ टिकट बांटते हैं ऐसा दिग्विजय सिंह के ट्वीट से जाहिर भी होता है लेकिन भाजपा मे सभी मिलजुल कर निर्णय लेते हैं इसके लिए लगातार विचार चलता है, बैठकें होती है । वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत पर भारतीय जनता पार्टी काम करती है । हमारी पार्टी ही हमारा परिवार है जबकि कांग्रेस में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ सब कुछ डिसाइड कर रहे है।
पुलिस को दी बधाई
गृह मंत्री ने पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने शांति व्यवस्था को भंग करने वाले लोगों पर सतत नज़र बनाए रखी। शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। छिंदवाड़ा में ही प्रदर्शन पर मिश्रा ने कहा कि इस संबंध में शोध भी कर रहे हैं और सोच भी रहे हैं। डा मिश्रा ने बताया पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान में ढाई वर्षो में अब तक चलाए गए तीन अभियान में लगभग साढ़े 5 हजार गुमशुदा लड़कियों को वापस घर लाया गया है। पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद गंभीर अपराधों में 40 फीसदी तक की कमी आई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS