Bhopal cruise : क्यों शोपीस बनकर रह जाएगा भोपाल में बना देश का सबसे बड़ा क्रूज!

Bhopal cruise : क्यों शोपीस बनकर रह जाएगा भोपाल में बना देश का सबसे बड़ा क्रूज!
X
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को झीलों का शहर कहा जाता है। शायद ही कम लोगों को पता होगा की भोपाल में 17 झीलें है। जो कुछ तो प्राकृतिक निर्मात है तो कुछ मानव द्वारा बनाई गई झीलें है, और इन झीनों में क्रूज की सवारी नही हो तो फिर क्या। राजधानी भोपाल के बड़े तालब में देश का सबसे बड़ा क्रूज चलाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन अब तालाब की शाह कही जाने वाली जलपरी यानि अब बड़े तालाब में क्रूज मोटर बोट नहीं चलेगी। यह फैसला एनजीटी ने लिया है। एनजीटी ने इसे अवैध बताते हुए इसके संचालन पर रोक लगा दी है।

Bhopal cruise : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को झीलों का शहर कहा जाता है। शायद ही कम लोगों को पता होगा की भोपाल में 17 झीलें है। जो कुछ तो प्राकृतिक निर्मात है तो कुछ मानव द्वारा बनाई गई झीलें है, और इन झीनों में क्रूज की सवारी नही हो तो फिर क्या। राजधानी भोपाल के बड़े तालब में देश का सबसे बड़ा क्रूज चलाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन अब तालाब की शाह कही जाने वाली जलपरी यानि अब बड़े तालाब में क्रूज मोटर बोट नहीं चलेगी। यह फैसला एनजीटी ने लिया है। एनजीटी ने इसे अवैध बताते हुए इसके संचालन पर रोक लगा दी है।

एनजीटी ने भोपाल के बड़े तालब समेत नर्मदा नदी समेत प्रदेश के किसी भी जलाशय में क्रूज मोटर बोट नहीं चलाए जाने का आदेश दिया है। एनजीटी का कहना है कि जिस पानी का उपयोग सिंचाई और पेयजल के लिए उपयोग में लाया जाता है उसमें बड़ी मोटर बोट नही चलाई जाएगी। आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में जहां भी भारी इंजन वाले मोटर बोट चलाए जा रहे है उन्हें जल्द से जल्द बंद किया जाए। इसके लिए सरकार को 3 महीने का समय दिया गया है। साथ ही एनजीटी को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

एनजीटी का कहना है कि भोपाल के बड़ा तालाब में क्रूज को चलाने के लिए 1974 वॉटर एक्ट, 1981 एयर एक्ट और पर्यावरण संरक्षण 1986 के तहत किसी भी वैधानिक संस्था से मंजूरी नहीं ली गई है। यह एक तरह से अवैध गतिविधि है। एनजीटी का कहना है कि जो क्रूज चलाने की तैयारी की जा रही है उसमें 125 हार्स पॉवर की मोटर लगाई गई है जो जल में एसिड की मात्रा बढ़ सकती है जिससे जलीय जीवों, इंसानों और खेतों को हानि हो सकती है।

खानूगांव में क्रूज बनकर लगभग तैयार

आपको बता दें कि भोपाल के बड़े तालब में देश का सबसे बड़ा क्रूज लगभग बनकर तैयार हो गया है। देश के सबसे बड़े क्रूज में 200 लोगों के बैठने को सुविधा होगी। क्रूज को तीन फ्लोर में तैयार किया गया है। इस खास क्रूज में बैंक्वेट हॉल, डांस स्पेस और आठ सुइट होंगे। यह क्रूज 0.8 मीटर तक पानी में डूबा हुआ रहेगा। क्रूज का स्ट्रक्चर माइल्ड स्टील से बनाया गया है। क्रूज का निर्माण भोपाल के खानूगांव में किया जा रहा है। इस क्रूज में एक रेस्टुरेंट भी बनाया गया है। इस क्रूज में स्टाफ के अलावा 80 यात्री के रूकने की व्यवस्था भी होगी।

एनजीटी द्वारा बड़े तालाब में क्रूज को चलाए जाने की रोक के बाद अब सवाल उठता है कि लाखों, करोड़ों की लागत से तैयार किए जा रहे क्रूज का क्या होगा, क्या देश का सबसे बड़ा बनने वाला क्रूज अब भोपाल के खानूगांव में शो पीस बनकर रह जाएगा?

Tags

Next Story