शादी का झांसा देकर विधवा से दुष्कर्म, FIR दर्ज होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं

उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में दुष्कर्म पीड़िता अपने पेट में पल रहे बच्चे और अपने लिए न्याय की आस में पुलिस अधिकारियों की चौखट पर एड़ियां रगड़ने को मजबूर है। आरोप है कि पुलिस ने पहले तो बड़ी मुश्किल से एफआईआर दर्ज की और अब आरोपी को खुला संरक्षण देकर अपने कर्तव्य से मुंह मोड़ रखा है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने विधवा के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर दिया और जब आठ माह का बच्चा पीड़िता के पेट में पलने लगा तो आरोपी ने शादी से इंकार दिया। इधर दुष्कर्म की शिकायत पर मानपुर पुलिस ने मामला तो कायम कर लिया लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी आज तक नहीं हो सकी है, जिससे व्यथित होकर पीड़िता आत्महत्या करने की बात कह रही है।
यह मामला मानपुर थाने के ग्राम कठार के छिदहांटोला का है, जहां गरीब परिवार की एक विधवा युवती से उसी के समाज का युवक विजय बहादुर पटेल शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। जब युवती गर्भवती हो गई तो उसको कई जगह ले जाकर गर्भपात करवाने की भी कोशिश की लेकिन झोलाछाप डॉक्टर गर्भपात कराने में असफल रहे। पीड़िता ने परिजनों के साथ जाकर मानपुर थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट भी दर्ज कराई मगर मामला आज भी ठंडे बस्ते में कैद है और आरोपी आजाद घूम रहा है।
जानकारी के मुताबिक 24 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई गई है इसके बाद भी आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहा है। घटना को लेकर पीड़िता शहडोल रेंज के डीआईजी, पुलिस अधीक्षक और भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों तक शिकायत कर चुकी है लेकिन कार्यवाही नहीं की गई, जिसके कारण अब पीड़िता अपने पेट में पल रहे बच्चे समेत अपनी इहलीला समाप्त करने की बात कह रही है।
इतने संवेदनशील मामले में रेंज डीआईजी से लेकर एसपी और भोपाल तक शिकायत करने के बाद भी उमरिया पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। घटना को लेकर अब पुलिस के जिम्मेदार सफाई के तौर पर टीम गठित कर गिरफ्तारी की बात कह रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS