फावड़े के हत्थे से पत्नी की हत्या, चार दिन बकरी बांधने वाले टपरे में छिपाकर रखी लाश फिर मायके पक्ष ने लगा दी थी ठिकाने

फावड़े के हत्थे से पत्नी की हत्या, चार दिन बकरी बांधने वाले टपरे में छिपाकर रखी लाश फिर मायके पक्ष ने लगा दी थी ठिकाने
X
ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में चार महीने पहले हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि पत्नी ने ही फावड़े के हत्थे से की थी। हत्या के बाद पत्नी ने अपने मायके पक्ष के साथ मिलकर लाश फार्म हाउस के पास सड़क से चालीस मीटर दूर झाड़ियों में ठिकाने लगा दी थी।

भोपाल। ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में चार महीने पहले हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि पत्नी ने ही फावड़े के हत्थे से की थी। हत्या के बाद पत्नी ने अपने मायके पक्ष के साथ मिलकर लाश फार्म हाउस के पास सड़क से चालीस मीटर दूर झाड़ियों में ठिकाने लगा दी थी।

थाना प्रभारी कैलाश भारद्वाज ने बताया कि गत वर्ष 23 दिसंबर को बायपास मार्ग स्थित साजिद मौलाना के फार्म हाउस के पास सड़क से चालीस मीटर अंदर झाड़ियों से एक व्यक्ति की डिकंपोज लाश बरामद की गई थी। शव की शिनाख्त इनाम मियां निवासी परेवाखेड़ा के रूप में की गई। पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी रेहाना, पिता रशीद खां, भाई जावेद, माजिद, आबिद, चाचा शेख बबलू और चचेरे भाई इकबाल को गिरफ्तार किया है।

बकरी के कोठे में छिपाकर चार दिन रखी लाश

पूछताछ में पता चला कि 18 नवंबर को रेहाना ने पति इनाम के सिर पर फावडे के हत्थे से हमला कर हत्या कर दी थी। शव को तिरपाल में बांधा और बकरी बांधने वाले टपरे में रख दी। उस समय इज्तिमा होने के कारण सड़क पर पुलिस और आम लोगों की आवाजाही ज्यादा थी। चार दिन बाद इज्तिमा समाप्त होने पर आरोपियों ने शव को ट्रैक्टर ट्राली में रखकर बायपास मार्ग स्थित फार्म हाउस के पास झाड़ियों में फेंक दिया।

इसलिए पति को उतारा मौत के घाट

टीआई भारद्वाज ने बताया कि मृतक इनाम मियां सीजन में हार्वेस्टर चलाने का काम करता था। घर लौटने पर पत्नी रेहाना उसके पूरे पैसे रख लेती थी। इनाम की बाइक को सीहोर में फायनेंस कंपनी वालों ने जब्त कर ली थी, जिसे उसने मालिक से 28 हजार रुपए उधार लेकर वापस ली थी। इसलिए जब वह घर पहुंचा तो उसके पास पैसे नहीं थे। इसको लेकर पत्नी के साथ विवाद हुआ था। झगड़े के दौरान इनाम ने पत्नी से मारपीट की थी। इसकी जानकारी पत्नी ने परिजन को दी, तो मायके वालों ने इनाम को खत्म करने की योजना बनाई। इसी के चलते पत्नी ने उसके सिर पर फावड़े का हत्था मारकर हत्या कर दी थी।

Tags

Next Story