मध्‍य प्रदेश में बनने जा रहा पहली बार वाइल्ड लाइफ एक्शन प्लान, जानिये क्या होगा खास

मध्‍य प्रदेश में बनने जा रहा पहली बार वाइल्ड लाइफ एक्शन प्लान, जानिये क्या होगा खास
X
मध्य प्रदेश में पहली बार वन्य जीवन कार्ययोजना (वाइल्ड लाइफ एक्शन प्लान) बनाई जा रही है। वाइल्ड लाइफ एक्शन प्लान को तैयार करने के लिए बनाई गई समिति के द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंप दी गई है। इसे रिपोर्ट को विश्व बाघ दिवस जो 29 जुलाई है तब जारी किया जाएगा।


मध्य प्रदेश में पहली बार वन्य जीवन कार्ययोजना (वाइल्ड लाइफ एक्शन प्लान) बनाई जा रही है। वाइल्ड लाइफ एक्शन प्लान को तैयार करने के लिए बनाई गई समिति के द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंप दी गई है। इसे रिपोर्ट को विश्व बाघ दिवस जो 29 जुलाई है तब जारी किया जाएगा। वाइल्ड लाइफ एक्शन प्लान को प्रदेश में अगले 20 साल में वन्यजीवों की अनुमानित संख्या को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। साथ ही इस कार्ययोजना में नए संरक्षित क्षेत्रों के विकास, उनकी चिकित्सा के प्रबंध और पर्यटन में वृद्धि के सुझाव दिए गए हैं।

मध्य प्रदेश में लगातार बाघों की संख्या बढ़ रही है जिसके कारण नए संरक्षित क्षेत्र जैसे अभयारण्य, नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व आदि की जरूरत बढ़ रही है।

इसके कारण ही भविष्य में राजधानी के करीब स्थित रातापानी अभयारण्य को भी टाइगर रिजर्व बनाए जाये इसका विचार चल रहा है, साथ ही मे मंदसौर के गांधी सागर अभयारण्य जिसे चीतों के दूसरे बसेरे के रूप में तैयार किया जा रहा है उसे भी नेशनल पार्क का दर्जा दिया मिल सकता है।

रिपोर्ट आ गई है अब वन्यप्राणी मुख्यालय के द्वारा जल्द ही शासन को कार्ययोजना भेजी जाएगी , शासन से अनुमोदन होने के बाद 29 जुलाई को वन्य जीवन कार्ययोजना घोषित की जाएगी। इसके बाद कार्ययोजना के अनुसार प्रदेशभर में संरक्षित क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्र में काम शुरू होगा। इसी के अनुसार आने वाले वर्षों में वन्यप्राणी मुख्यालय संरक्षित क्षेत्रों को बजट आवंटित करेगा।

Tags

Next Story