बीसीएलएल की बसों में मास्क का उपयोग करने की दी जाएगी सलाह

X
By - Haribhoomi Team |24 Dec 2022 6:22 AM IST
कोरोना के नए वेरियंट को लेकर नगर निगम ने भी सर्तकता शुरू कर दी है। बीसीएलएल की बसों में भारी भीड़ को देखते हुए अब मास्क का उपयोग करने के लिए बस में स्टीकर लगाए जाएंगे और सवारियों को सलाह दी जाएगी कि अपनी सुरक्षा के लिए मास्क का उपयोग करेंए जिससे आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा।
भोपाल। कोरोना के नए वेरियंट को लेकर नगर निगम ने भी सर्तकता शुरू कर दी है। बीसीएलएल की बसों में भारी भीड़ को देखते हुए अब मास्क का उपयोग करने के लिए बस में स्टीकर लगाए जाएंगे और सवारियों को सलाह दी जाएगी कि अपनी सुरक्षा के लिए मास्क का उपयोग करेंए जिससे आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा।
महापौर मालती राय ने एक संदेश देते हुए लोगों से कहा है कि अभी कोरोना के केस नहीं आए हैंए लेकिन अभी से सुरक्षित रहने से इस वायरस के आने की आशंका भी खत्म होगी। इसलिए बस में सफर करते समय मास्क का उपयोग करेंए जिससे स्वयं के साथ दूसरे लोग भी सुरक्षित रह सकेंगे। इस बात को हर बस में प्रचारित व प्रसारित किया जाएगा।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS