MP NEWS; छात्रों के लिए खुशखबरी, 15 और 16 सितंबर को सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

MP NEWS; छात्रों के लिए खुशखबरी, 15 और 16 सितंबर को सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
X
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में संचालित सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से लेकर 12वीं तक सभी के लिए 15 और 16 सितंबर तक अवकाश रहेगा। 17 सितबंर को रविवार होने के चलते अब स्कूल 18 सितंबर सोमवार को खुलेंगे।

सिवनी: मध्यप्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। तो वही दूसरी तरफ जल जीवन भी पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। जिसको देखते हुए कलेक्टर ने सभी स्कूलों में 15 और 16 सितंबर को सार्वजानिक रूप से अवकाश घोषित कर दिया है। इसके साथ ही 17 सितबंर को रविवार होने के चलते छात्रों को अगले तीन दिनों तक स्कूल नहीं जाना पड़ेगा।

15 और 16 सितंबर को स्कूल में रहेगा अवकाश

बता दें कि इस बात का घोषणा सिवनी जिले के कलेक्टर क्षितिज सिंघल द्वारा किया गया है। प्रदेश में लगातार हो रहे ख़राब मौसम में मजबूरन छात्रों को बारिश में स्कूल जना पड़ता है। जिसको देखते हुए कलेक्टर द्वारा यह फैसला लिया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में संचालित सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से लेकर 12वीं तक सभी के लिए 15 और 16 सितंबर तक अवकाश रहेगा। 17 सितबंर को रविवार होने के चलते अब स्कूल 18 सितंबर सोमवार को खुलेंगे।

9वीं से 12वीं तक की परीक्षा आज स्थगित

इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी स्कूलों को जारी आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही अगर कोई नियमों का पालन नहीं करता है और नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके ऊपर सख्त सख्त से कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आज और कल कक्षा-9वीं से 12वीं तक की होने वाली त्रैमासिक परीक्षा को स्थगित करा दिया गया है और परीक्षा की तारीख़ को आगे बढ़ा दिया गया है। अब अलग से परीक्षा की तारीख निर्धारित की जाएगी। हालांकि शिक्षकों को स्कूल आना पड़ेगा। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि शिक्षक नियत समय पर स्कूल में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

Tags

Next Story