Seat Analysis MP election 2023: हरिभूमि स्पेशल! क्या इस बार भी नरोत्तम चखेंगे जीत का स्वाद, या राजेंद्र भारती को मिलेगा मौका, क्या है दतिया का चुनावी समीकरण, यहां जानें

Seat Analysis MP election 2023: हरिभूमि स्पेशल! क्या इस बार भी नरोत्तम चखेंगे जीत का स्वाद, या राजेंद्र भारती को मिलेगा मौका, क्या है दतिया का चुनावी समीकरण, यहां जानें
X
ग्वालियर अंचल की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में एक दतिया जो कि अपने आप बड़ी सीट मानी जाती है। पहली चीज ये कि यहां प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ का मंदिर है और दूसरा ये की इसी दतिया से मध्यप्रदेश के गृह और जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा की विधान सभा सीट है। नरोत्तम मिश्रा इसी विधान सभा सीट से तकरीबन 20 सालों से जीतते आ रहे हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या नरोत्तम मिश्रा इस बार 2023 के विधान सभा चुनाव में जीत का स्वाद चख सकेंगे या कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र भारती को जनता मौका देने वाली है।

Seat Analysis MP election 2023: दतिया। ग्वालियर अंचल की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में एक दतिया जो कि अपने आप बड़ी सीट मानी जाती है। पहली चीज ये कि यहां प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ का मंदिर है और दूसरा ये की इसी दतिया से मध्यप्रदेश के गृह और जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा की विधान सभा सीट है। नरोत्तम मिश्रा इसी विधान सभा सीट से तकरीबन 20 सालों से जीतते आ रहे हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या नरोत्तम मिश्रा इस बार 2023 के विधान सभा चुनाव में जीत का स्वाद चख सकेंगे या कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र भारती को जनता मौका देने वाली है।

2018 का समीकरण

2011 की जनगणना के अनुसार दतिया विधानसभा में सबसे ज्यादा करीब 24 प्रतिशत ब्राह्मण मतदाता हैं। 21 प्रतिशत कुशवाहा, 16 प्रतिशत अहिरवार, 5 प्रतिशत लोधी, 9 प्रतिशत मुस्लिम, 7 प्रतिशत वैश्य, 4 प्रतिशत सिंधी, 5 प्रतिशत यादव व शेष अन्य मतदाता हैं। साल 2018 में बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस उम्मीदवार भारती राजेंद्र को हरा दिया था। साल 2018 में दतिया विधानसभा में कुल 1,99,131 वोटर थे, लेकिन कुल 1,46,385 वोट पड़े थे। यानी कुल मतदान यानी वोटिंग 77.8 % हुई थी। कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस उम्मीदवार भारती राजेंद्र को 1.9% वोटों के अंतर से हराया था। बता दें कि नरोत्तम मिश्रा 5 बार निर्वाचित होकर विधान सभा में पहुंचे है। 3 बार दतिया से और डाबरा से 2 बार पहला 1998 में और दूसरा 2003 में।

कौन है राजेंद्र भारती

दतिया में भाजपा के डॉ. नरोत्तम मिश्रा का मुकाबला कांग्रेस के राजेन्द्र भारती से तीसरी बार होगा। हालांकि वर्ष 2008 में भारती बसपा से चुनाव लड़े थे। लेकिन वर्ष 2013 में कांग्रेस से मैदान में थे। हालांकि, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में दतिया विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 58439 मतदाताओं का समर्थन मिला था। विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र भारती को 46357 वोट मिल पाए थे, और वह 12082 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर थे।

क्या है इस बार जनता के मन में

दतिया की जनता इस बार विकास के मुद्दे पर वोट देने का सोच रही है। लोगों का मानना है कि आज दतिया में मेडिकल कॉलेज, हवाई पट्टी, पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, पत्रिकारिता कॉलेज है। आज नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के भविष्य को देखते हुए शिक्षा का स्तर बड़ा किया है। दतिया का बच्चा यहीं से पढ़े और यहीं से अधिकारी बनकर निकले। लोगों के हिसाब नरोत्तम मिश्रा ने काम तो किया है। मगर वहीं तीन बार के हारे हुए प्रत्याशी राजेन्द्र भारती जनता के मन को छू पाएं क्या इस बार जनता राजेंद्र भारती को अपना नेता बनाएगी या फिर नरोत्तम मिश्रा के सिर ही जीत का ताज चढ़ेगा


Tags

Next Story