स्कूलों में एक जनवरी तक शीतकालीन अवकाश, पिकनिक स्पॉट्स फुल

भोपाल। प्रदेश के सरकारी और कुछ निजी स्कूलों में 26 दिसंबर से एक जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किए गए हैं। सभी सरकारी और कुछ निजी स्कूलों में सात दिनों की छुट्टी शुरू हो गई है। इस बीच बच्चों ने पिकनिक स्पॉट्स का रुख करना शुरू कर दिया है। इससे शहर और आसपास के पिकनिक स्पॉट्स दोपहर बाद से देर शाम तक फुल नजर आ रहे हैं। इस बीच अवकाश के दौरान कुछ स्कूलों में आवश्यकता अनुसार परीक्षाओं की तैयारी या अतिरिक्त कक्षाओं के लिए अवकाश से छूट भी दी गई है। इसका निर्णय स्कूल प्रबंधन के स्तर पर किया जा रहा है।
इन स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं जारी
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के कारण ग्रेडिंग में खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों में भी अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जा रही हैं। इसमें प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों के स्कूल भी शामिल हैं। राजधानी भोपाल के भी कुछ स्कूल इनमें शामिल हैं। राजधानी का उत्कृष्ट विद्यालय, कमला नेहरू सीएम राइज स्कूल, एमएलबी स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निशातपुरा में दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है।
समीक्षा बैठक के बाद दिए निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में हाईस्कूल व हायर सेकंडरी कक्षाओं के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें निर्देश दिए गए कि 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम अच्छा लाना है। इसके लिए स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएं। विद्यार्थियों की तिमाही और छमाही परीक्षाओं की समीक्षा कर उन्हीं प्रश्नपत्रों से तैयारी कराएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS