Sheopur Land mafia : इन शहरों से जुड़े भू-माफियाओं के तार, जल्द होगी कार्रवाई

Sheopur Land mafia : इन शहरों से जुड़े भू-माफियाओं के तार, जल्द होगी कार्रवाई
X
एक बार फिर श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार के तेवर देख कर ऐसा लग रहा है की इस बार 420 करने वाले अधिकारियों और माफियाओं पर कार्रवाई होना संभव है।

रिपोर्ट महावीर शुक्ला

श्योपुर। जिले में रिकॉर्ड से छेड़खानी करने और जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा करने का किस्सा बहुत पुराना है और इस मामले की गुत्थी अभी तक अनसुलझी ही चली आ रही है। श्योपुर में शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जा करना और रिकॉर्ड में हेर-फेर कर फर्जी पट्टे तैयार करवाना तमाम ऐसे मामले हैं जिनकी पहले भी शिकायतें की गई थीं। लेकिन जिस भी अधिकारी ने आंख टेढ़ी की वह उसी में फस कर रह गया। क्योंकि भू-माफियाओं के हाथ कानून से भी लंबे हैं। तभी तो अभी तक जिस भी अधिकारी ने इस मामले में ज्यादा ताक-झांक की उसको सजा भुगतनी पड़ती है।

अब एक बार फिर श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार के तेवर देख कर ऐसा लग रहा है की इस बार 420 करने वाले अधिकारियों और माफियाओं पर कार्रवाई होना संभव है। श्योपुर कलेक्टर द्वारा एक वीडियो संदेश जारी कर कहा गया की यहां पर राजस्व रिकॉर्डो में काफी हेर-फेर किया गया है। जिसमें पटवारी से लेकर राजस्व अधिकारी तक शामिल रहे हैं। गांव के लोग भी शामिल रहे हैं और कुछ लोग तो बाहर के भी शामिल रहे हैं। जिनमें दिल्ली हरियाणा पंजाब तक के लोग सामिल हैं।

आपको बता दें अब यह पूरा मामला श्योपुर से लेकर भोपाल तक गरमा गया है। साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस पूरे मामले पर ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कलेक्टर संजय कुमार की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और लिखा है की आप भ्रष्टाचार में नवाचार की पाठशाला बन गए हैं। आपने आदिवासियों पर अत्याचार की सारी हदें पार कर दी हैं। अब तक जनता आरोप लगाती थी, लेकिन अब तो सरकारी अधिकारी भी इस पर मुहर लगा रहे हैं।

Tags

Next Story